पुरातन छात्रों मुदित मित्तल विदित मित्तल एवं उदित मित्तल के द्वारा एक कक्ष का पुनर्निर्माण करा कर किया गया उद्घाटन
प्रिंस रस्तोगी
आज ए एस इंटर कॉलेज मवाना मेरठ में स्वर्गीय श्रीमती सौभाग्यवती देवी धर्मपत्नी स्वर्गीय श्री कैलाश चंद मित्तल की स्मृति में श्रीमती शैल मित्तल धर्मपत्नी स्वर्गीय श्री वीरेंद्र वीर मित्तल एवं पुरातन छात्रो मुदित मित्तल, विदित मित्तल, उदित मित्तल द्वारा लगभग ₹200000 धनराशि के द्वारा पुनर्निर्माण कराया गया जिसका शुभारंभ 9 जनवरी 2024 को कराया गया जिसका शुभारंभ फीता काटकर मुदित मित्तल व विदित मित्तल ने किया उनके साथ डॉ मेघराज सिंह प्रधानाचार्य, पवन कुमार रस्तोगी प्रबंधक, अखिल कुमार कौशिक अध्यक्ष व प्रबंध समिति के नरेश कुमार रस्तोगी, शैवाल दुबलिश, सचिन रस्तोगी, अमित रस्तोगी, विजय पाल रस्तोगी, नितिन रस्तोगी, अमित रस्तोगी (बल्ले), सुनील कुमार राजवंशी, आलोक कुमार रस्तोगी, योगेन्द्र उपस्थित रहे विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर मेघराज सिंह ने पुरातन छात्रों का आभार व्यक्त किया कि इस कक्षा में प्रतिवर्ष आने को छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण करेंगे आज 2 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होकर तीसरे वर्ष के कार्यकाल में प्रवेश किया है पिछले दो वर्षों में पुरातन।
छात्र-छात्राओं का इस विद्यालय को विशेष स्नेह प्राप्त हुआ है जिस कारण आज यह विद्यालय दिन प्रतिदिन नए आयाम स्थापित कर रहा है इसके लिए मैं समस्त विद्यालय परिवार के शिक्षक, शिक्षिकाओं, कर्मचारी छात्र-छात्राओं प्रबंध समिति एवं छात्र-छात्राओं का हृदय की गहराइयों से आभार व्यक्त करता हूं।
इसे भी पढ़ें दो युवतियों ने रचाई समलैंगिक शादी