गांव अलीपुर मोरना में किसान जगबीर गुर्जर की जलकर हुई दुखद मौत पर उनके घर उनके परिवार को सांत्वना देने दुख प्रकट करने पहुंचे लोक दल के पश्चिम उत्तर प्रदेश प्रभारी चौधरी गजेंद्र सिंह नीलकंठ पश्चिम उत्तर प्रदेश के मीडिया प्रभारी चौधरी नरेश पाल सिंह मंडल युवा प्रभारी अमित शिवाच मंडल उपाध्यक्ष सुरजीत धनखड़ हस्तिनापुर विधानसभा अध्यक्ष प्रवीण कुमार रानी नगला अध्यक्ष अनजियौ वरिष्ठ नेता रियाजुद्दीन मलिक सचिन प्रजापति आदि पहुंचे।
जिन्होंने लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सुनील सिंह एवं राष्ट्रीय महासचिव चौधरी विजेंद्र सिंह जी की ओर से पीड़ित परिवार को ढाढस बधाया और कहां की लोक दल पार्टी पीड़ित एवं दुखी परिवार के साथ है। चौधरी विजेंद्र सिंह राष्ट्रीय महासचिव लोक दल किसान जगबीर सिंह को हाल-चाल जानने न्यूट्रिमा हॉस्पिटल मेरठ पहुंचे थे जब वह वहां भर्ती थे लोकदल पदाधिकारी एवं साथियों के साथ वहां भी पहुंचे थे ।किसानों के दुख सुख में लोक दल पार्टी हमेशा साथ रहेगी यह किसाने की पार्टी है जगबीर सिंह के परिवार को न्याय दिलाने के लिए पार्टी संघर्ष करेगी और नयाय दिलाएगी जगबीर सिंह के पुत्र प्रिंस कुमार को इस दुख की घड़ी में धैर्य से कार्य करने के लिए एव संयम से रहकर परिवार को संभालना के लिए कहा।
जगबीर सिंह अपने पीछे पत्नी एवं दो लड़के छोड़कर स्वर्ग सिधार गए हैं परमपिता परमेश्वर से लोक दल परिवार प्रार्थना करता है कि दिवंगत किसान की आत्मा को परमपिता परमेश्वर शांति प्रदान करें और अपने चरणों में स्थान प्रदान करें और शौकाकुल परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें और परिवार को न्याय प्रदान करें।
इसे भी पढ़ें कक्ष का पुनर्निर्माण करा कर किया गया उद्घाटन