Home » क्राइम » मिस-कॉल या मैसेज के जरिये दोस्ती करना पड़ा मंहगा

मिस-कॉल या मैसेज के जरिये दोस्ती करना पड़ा मंहगा

दोस्ती करके दगा देना अंजाम मिलने के बहाने बुलाना झूठे केस में फंसाने की धमकी देना और फिर रुपए वसूलना ऐसी लड़कियों से सावधान रहे।

उत्तर प्रदेश नोएडा पुलिस ने कविता, पूजा और इनके साथी विष्णु उर्फ डमरू व फारुख खान को गिरफ्तार किया है अंजाम मिलने के बहाने बुलाना झूठे केस में फंसाने की धमकी देना और फिर रुपए वसूलना पड़ोसी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट व छेड़छाड़ की FIR कराई। रुपए मिलने पर कोर्ट में आरोपों से मुकरी एक युवक पर रेप- अबॉर्शन के आरोप लगाए, फिर 4 लाख रुपए लेकर शिकायत वापस ले ली।

इस घटना को अंजाम देने वाली यह लड़कियां काफी लोगों को अपने जाल में फंसा कर पैसा कमाने का नया तरीका खोजा था आज नोएडा पुलिस ने शिकायत पर इन लड़कियों को पकड़ा गया तो यह लड़कियां पुलिस के सामने पूरे मामले को बयां करने लगी लड़कियों का नाम कविता और पूजा चौधरी काम मिस-कॉल या मैसेज के जरिये दोस्ती अंजाम मिलने के बहाने बुलाना, झूठे केस में फंसाने की धमकी देना और फिर रुपए वसूलना।

पड़ोसी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट व छेड़छाड़ की FIR कराई। रुपए मिलने पर कोर्ट में आरोपों से मुकरी एक युवक पर रेप-अबॉर्शन के आरोप लगाए, फिर 4 लाख रुपए लेकर शिकायत वापस ले ली। आज नोएडा पुलिस ने कविता, पूजा और इनके साथी विष्णु उर्फ डमरू व फारुख खान को गिरफ्तार किया है।

इसे भी पढ़ें आग लगने से छप्पर में रखा गृहस्थी का सामान जलकर राख

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News