Home » ताजा खबरें » पुलिस भर्ती में ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र को बनाने के निर्देश

पुलिस भर्ती में ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र को बनाने के निर्देश

यूपी पुलिस भर्ती में ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र को बनाने के निर्देश

ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र बनाने में घूसखोरी करने वालों पर भी कार्यवाही के निर्देश

संवाददाता बिपिन मिश्रा

उत्तर प्रदेश सरकार ने यूपी पुलिस भर्ती में ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र बनाने के लिए प्रदेश के सभी जिलों की तहसीलों में लेखपालों को उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। लेखपालों के मोबाइल नंबर भी तहसील में चस्पा करने के निर्देश दिए गए हैं। ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र बनाने में घूसखोरी करने वालों पर कार्यवाही के निर्देश भी दिए गए हैं।

अपर मुख्य सचिव राजस्व ने प्रदेश भर के डीएम को दिए निर्देशों में कहा है कि पुलिस भर्ती के लिए ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्रों को बनवाने में अभ्यर्थियों को कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए। इसके लिए लेखपालों को तहसीलों में रोजाना उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं। लेखपालों के मोबाइल नंबर भी तहसील में चस्पा किए जाएंगे ताकि अभ्यर्थी उनसे सीधे संपर्क कर सकें।

ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र बनाने में घूसखोरी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए तहसीलों में नोडल अधिकारी तैनात किए जाएंगे। इन नोडल अधिकारियों को घूसखोरी की शिकायतों की जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।

पुलिस भर्ती के लिए बड़े पैमाने पर अभ्यर्थी ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र बनवा रहे हैं। सरकार ने इसकी सुविधा के लिए यह कदम उठाया है।

ये भी पढ़ें 6 विकास खण्डों में 10 फरवरी से चलेगा फाइलेरिया उन्मूलन अभियान

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News