Home » क्राइम » सरकारी तालाब की जमीन को दबंगों से मुक्त कराई

सरकारी तालाब की जमीन को दबंगों से मुक्त कराई

नगर पालिका ने सरकारी तालाब की जमीन को दबंगों से मुक्त कराई। नगर पालिका परिषद में लगभग बारह लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर मकान का निर्माण कर लिया था

उत्तर प्रदेश के जनपद गोड़ा के नगर कोतवाली के महराजगंज कालोनी के पास स्थित सरकारी गुरु तालाब की गाटा संख्या 1063 एवं 1072 पर लगभग दबंग बारह लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर मकान का निर्माण कर लिए थे। नगर पालिका परिषद ने निर्माण करने वाले लोगों को नोटिस जारी कर निर्माण करने से रोका था।

बीते सप्ताह नगर पालिका प्रशासन ने अवैध रूप से कब्जा करने वालों को पुनः नोटिस जारी करके सरकारी जमीन को खाली करने का निर्देश दिया था। लेकिन सरकारी जमीन को दबंगों द्वारा खाली नहीं किया गया। जिससे जिला प्रशासन ने भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर जेसीबी द्वारा अवैध निर्माण को गिराया गया। जिला प्रशासन का कहना है कि जहां भी सरकारी तालाब की जमीन पर अवैध कब्जा है उस जगह को खाली कराया जाएगा।

इसे भी पढ़ें उप-महानिरीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों के साथ की गोष्ठी

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

शहीद रामचन्द्र प्रजापति विद्यार्थी शहीद सम्मान रथयात्रा का जनपद मुख्यालय पहुंचने पर किया गया जोरदार स्वागत

अमर शहीद रामचन्द्र प्रजापति विद्यार्थी संग्रहालय बचाने को प्रदेश भर में निकाली गई है 30 दिवसीय शहीद सम्मान रथयात्रा एटा।