Home » क्राइम » प्रधान बनते ही मनरेगा के मजदूर बन गए घरवाले

प्रधान बनते ही मनरेगा के मजदूर बन गए घरवाले

ग्राम प्रधान ने अपने जेठ, देवर पुत्र का मनरेगा जॉब कार्ड बनाकर निकाला सरकारी धन

ब्लाक से मनरेगा जॉब कार्ड पर भुगतान के पत्रावली हुई वायरल BDO बोले-जाँच करके ग्राम प्रधान पर करेगे कार्यवाही।

उत्तर प्रदेश मंझनपुर कौशाम्बी जिले में समाजावादी पार्टी के मानसिकता से काम करने वाले ग्राम प्रधान भरसावा ने मनरेगा के जरिये सरकारी धन की बंदरबांट कर ली है इसके दस्तावेज ब्लाक कर्मी की लापरवाही से सोशल मीडिया में वायरल हो गया है आरोप है। कि प्रधान ने अपने जेठ, देवर व पुत्र के नाम जॉब कार्ड बनवाकर मनरेगा की बड़ी रकम का भुगतान व अहरण करा लिया है प्रकरण सामने आने के बाद बीडीओ मंझनपुर ने मामले में जाँच के बाद कार्यवाही की बात कही है।

मंझनपुर ब्लाक क्षेत्र में ग्राम सभा भरसावा है जहाँ बतौर ग्राम प्रधान समाजवादी पार्टी की सोच रखने वाली अनीता देवी निर्वाचित हुई है। परिवार का एक दस्तावेज सोशल मीडिया में वायरल है जिसमे उनके जेठ जगदीश यादव, देवर अमर सिंह व पुत्र नीरज यादव के नाम का जॉब कार्ड बना है इस जाब कार्ड के आधार पर ब्लाक व् मनरेगा के जरिये हजारो रुपये की मजदूरी का आहरण किया गया है।

बोले अफसर मंझनपुर ब्लॉक BDO देवेन्द्र कुमार ओझा ने बताया वायरल दस्तावेज का मामला उनके संज्ञान में आया है। मनरेगा योजना रोजगार परक योजना है जिसके तहत ग्रामीण अंचल में रोजगार की मांग करने वाले व्यक्ति को काम दिया जायेगा भरसवा गाव में प्रधान द्वारा अपने सगे संबंधियों को मनरेगा के तहत यदि भुगतान किया है। तो इस मामले में जॉब कार्ड के आधार पर यह जाँच का बिंदु है क्या श्रमिक बने लोगो ने काम किया है। अथवा नहीं यदि बिना काम के सरकारी धन का भुगतान हुआ है। तो कार्यवाही के दायरे में लाकर उन पर नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।

इसे भी पढ़ें गंगाप्रसाद जनसेवा इंटर कालेज में हुई बीटीसी परीक्षा का पेपर लीक

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News