Home » राशिफल » आईए जानते हैं 13 जनवरी का राशिफल कैसा होगा

आईए जानते हैं 13 जनवरी का राशिफल कैसा होगा

आज 13 जनवरी का राशिफल सभी जातकों के लिए काफी शुभ रहने वाला है, सभी प्रकार के कार्यों के लिए जरूरी है, हर परिस्थिति में आपके मित्र आपका सहयोग करेंगे, परिवार में खुशी का माहौल बना रहेगा, व्यापार में काफी वृद्धि होगी, ग्रह नक्षत्रों की मेष राशि और वृष राशि में इन डीपोस्ट के लिए चाल से चलें, यह दिन काफी शुभ होने वाला है।

ज्योतिषी नरेंद्र कुमार

मेष राशि:- आज शनिवार का दिन इस राशि के लिए काफी शुभ रहने वाला है सरकारी नौकरी का योग बना रहेगा। -विदेशी जापान तनाव हो सकता है। परिवार में खुशियों का माहौल बना रहेगा प्रेम संत सुख की प्राप्ति। आपका दोस्त आपका साथ हमेशा के लिए सुख-दुख के साथ ही रहेगा।

 

वृषभ राशि:-नए विचार मन में आएगा वह कार्य पूरा होगा। परिवार में प्रतिद्वंद्वी की संभावना बनी रहेगी पुराना कार्य पूरा होगा मित्र मिलन यश की प्राप्ति होगी आपकी कीर्ति दूर-दूर तक फलेगी।

मिथुन राशि:- जो कार्य करेगा उसमें सफलता प्राप्त होगी। अपने लक्ष्य की ओर ध्यान दें किसी के बहकावे में ना आये भूमि लाभ होगा। धन की प्राप्ति होगी प्रेम संत सुख मिलेगा।

कर्क राशि:_अतिथियों का आगमन होगा।चूरा दे भय होगा। यश की दोस्ती, दोस्तों से साख हो सकती है कृपया ध्यान दें परिवार का सहयोग आवश्यक व्यापार में वृद्धि होगी वाहनों से लाभ होगा।

सिंह राशि’:-वाद विवाद पर आपको जल्दी क्रोध आ जाएगा इस को भौतिक विज्ञान में कार्य करना होगा पूरे होंगे कुटुंब किसी बुजुर्ग संबंध में बनाए रखना होगा धन की प्राप्ति। धार्मिक धार्मिकता में रुचि होगी।

 कन्या राशि:-भवन में वृद्धि होगी। नौकरी में बदलाव की संभावना बनी रहेगी पिछला काम पूरे हो जाएगा यश की प्राप्ति होगी।भूमि लाभ होगा। बिज़नेस में बढ़ोतरी होगी। अधिक खर्च हो सकता है इसलिए निवेश कम करें संत सुख मिलेगा।

 

तुला राशि:- जीत में बातचीत में वार्ता। आत्मा विश्वास पुणे रहे। संतोषी की कृपा से आप बने रहेंगे धन का लाभ। मित्र मिल जायेंगे। आपके दिए गए वादे को पूरा करें।

 

वृश्चिक राशि:-शुभ समाचार मिलेगा भूमि से लाभ मिलेगा व्यापार में वृद्धि होगी नई नौकरी में वृद्धि होगी जो कार्य करोगी में सफलता मिलेगी प्रेम संतान सुख मिलेगा यश की प्राप्ति होगी नीला वस्त्र पास में।

धनु राशि:- परिवार में खुशियों का जश्न मनाने वालों का आगमन हो सकता है। रुके हुए काम पूरे हो जाएंगे दोनों साथियों में थोड़ा मनामुताव हो सकता है लेकिन भगवान भाईचारे की तरफ से ही देखें यश की प्राप्ति होगी। दूसरों का सहयोग करें जो काम करना चाहता हो उस मंजिल पर पहुंच कर। प्रेम संत सुख मिलेगा।

मकर राशि: धूम पान न करें आपकी सेहत के लिए बिक्री हो सकती है-सेहत का ध्यान रखें। वसीयत पर पैसा ज्यादा खर्च होगा, बचाए रहेंगे शांति की प्राप्ति होगी प्रेम मित्र मिल जाएंगे। परिवार में खुशियों का माहौल बना रहेगा, हर समस्या में असंतोष रहेगा, जो भी बोर हो जाएगा, वह कठिन हो जाएगा। प्रेम संत सुख की प्राप्ति होगी।

कुंभ राशि:- हर प्रकार की समस्या से लेकर बिना किसी मित्र के आपके साथ हमेशा के लिए बने रहना। पुत्रों का सुख मिलेगा। आस्था के व्यापार में बनी रहेगी खर्चा ज्यादा होगी पैसे को बचाए स्टार्टस्टार्ट बुद्धि से काम ले पुराना काम पूरा हो जाए नीले कपड़े पास में रखें। प्रेम संत सुख की प्राप्ति होगी हर परिस्थिति में आप अपना धैर्य बनाए रखेंगे जिससे आपको सफलताओं की प्राप्ति होगी।

मीन राशि:- प्रेम संत सुख की प्राप्ति होगी। नौकरी में स्थान प्रथम रहेगा इसमें सफलता मिलेगी की शांति मिलेगी पर विशेष ध्यान दें उनका इलाज सही तरीके से है क्लिलीन दूर रहना एक दूसरे से संबंध अच्छे दोस्त की तलाश पर काम आएगा। यश की प्राप्त होगी लागत अधिक हो सकती है मन को शांति मिले मित्र मिलन में सफलता मिलेगी पहले नंबर पर आओगे ब्लू बस पास में ऋषि और वृषभ राशि और काफी शुभ होने वाला है। मनभावक बना लाइव अवशेष का आगमन भी हो सकता है।

इसे भी पढ़ें वांछित अभियुक्त को गदागंज पुलिस ने गिरफतार कर भेजा जेल।

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News