Home » स्वास्थ्य » जांच के दौरान विभिन्न हॉस्पिटलों के पंजीकरणों को निरस्त किया

जांच के दौरान विभिन्न हॉस्पिटलों के पंजीकरणों को निरस्त किया

मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देशन पर जांच के दौरान विभिन्न हॉस्पिटलों के पंजीकरणों को निरस्त किया 

प्रयागराज – उत्तर प्रदेश जनपद प्रयागराज के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गुरुवार को दिन भर छापेमारी अभियान चलाया। ग्रामीण क्षेत्रों में प्राइवेट अस्पतालों की हकीकत देखने निकली थी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आशु पांडेय के निर्देशन पर टीम सिकंदरा, बीरभानपुर में संचालित शांति पटेल हास्पिटल पहुंची थी। यहां तीन मरीज भर्ती किए गए थे, जिसमें एक नवजात था जिसे NICU में भर्ती किया गया था लेकिन इनके इलाज व देखभाल के लिए यहां कोई भी चिकित्सक या पैरामेडिकल स्टॉफ नहीं मिला। तत्काल इस अस्पताल का पंजीकरण निरस्त कर दिया गया।

तत्पश्चात टीम द्वारा बहादुरगढ़ अरवासी स्थित कैलास हॉस्पिटल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान यहां पर पांच मरीज भर्ती पाए गए थे, लेकिन यहां भी कोई डॉक्टर नहीं मौजूद मिला। हॉस्पिटल के पंजीकरण को निलंबित कर दिया गया और इसी अस्पताल के अंदर संचालित अवैध पैथालॉजी को भी सील कर दिया गया।

इसे भी पढ़ें आरोपी को मिली आजीवन कारावास की सजा

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News