Home » क्राइम » पासरो पर कब होगी कार्यवाही पुलिस के हाथ खाली

पासरो पर कब होगी कार्यवाही पुलिस के हाथ खाली

पासरो के मास्टर माइंड थाने के कारखास सिपाहियो पर आखिर कब होगी कार्रवाई 

पूर्व एसपी हेमराज मीणा जनपद के अलग-अलग स्थान से पासरो को पकड़वा कर कि थी कार्रवाई

उत्तर प्रदेश कौशाम्बी जिले में योगी आदित्यनाथ के आदेशों का जिले में नहीं हो रहा है पालन जिले के चौराहा पर लगे हाई पावर के सीसीटीवी कैमरे हुए फेल सरकार के सख्त आदेश के बाद भी चौराहों पर लगे कैमरे हुए सूरदास सरकार के छवि को धूमिल करने में लगे प्रदेश सरकार ने जिले के घाटों से लेकर चौराहा को तीसरी आंख कहे जाने वाले सीसीटीवी कैमरे को लगवाया गया जिले के सीमा से लेकर प्रमुख चौराहों के सभी कैमरे के सामने से कैसे पास हो रहे हैं ओवरलोड गाड़ियां सरकार की शक्ति के बाद भी नहीं लगाम लगा पा रहे हैं जिले के जिम्मेदार अफसर जिले की रोड पर दिन हो चाहे रात दौड़ रहे हैं ओवरलोड वाहन आखिर जिले में पासरो को खत्म कब करेंगे ओवर लोड गाड़ियों का पास कराने वाले पासरों पर नहीं हो रही कार्यवाई। ओवरलोड वाहनों से वसूली कर रहे पासर। डंफर ट्रक से अवैध वसूली कर पास कराते है ओवरलोड गाड़िया जिले के अधिकारियो की लोकेशन रख कर पास कराते है बालू गिट्टी लदी ओवरलोड गाड़िया।

  • अखिर कब होगी साहब के चहेते कारखास सिपाहीयों कि विदाई।
  • वर्षों से थानों में अंगद की तरह पैर जमाए कारखास सिपाहियों पर कब होगी कार्रवाई।

पासरो से लेते है साहब की नाम की मोटी रकम एंट्री के रूप में लेते हैं थाने के थानेदार के चाहते होते हैं कारखांस सिपाही बिना वर्दी के इनकी पहचान होती है शादी ड्रेस में दिन हो चाहे रात साहब की करते रहते हैं जी हजूरी कारखास सिपाहियों को रिजर्व रखा जाता है साहब के लिएं थाने की काली कमाई के जिम्मेदार होते हैं कर खास सिपाही किससे क्या लेना है यह सब तय करते कारखास।

इसे भी पढ़ें शस्त्र बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News