Home » धर्म » सकिपा अध्यक्ष ने वृद्धाश्रम पहुंचकर वृद्धजनों को बांटा कम्बल

सकिपा अध्यक्ष ने वृद्धाश्रम पहुंचकर वृद्धजनों को बांटा कम्बल

बुजुर्गो की सेवा से मिलता है आत्मिक सुख कम्बल पाकर खुश हुए वृद्धजन

उत्तर प्रदेश कौशाम्बी जिले में समर्थ किसान पार्टी के अध्यक्ष अजय सोनी ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ शुक्रवार को ओसा स्थित वृद्धाश्रम पहुंचकर बृद्धजनो को कम्बल बांटा। इस अवसर पर संस्था के प्रबंधक आलोक रॉय भी मौजूद थे।शुक्रवार को दोपहर दो बजे समर्थ किसान पार्टी के नेता एवं जिला पंचायत सदस्य अजय सोनी अपने कई कार्यकर्ताओं के साथ ओसा स्थित वृद्धाश्रम पहुंचे और बृद्धजनों को ठंडी से राहत के लिए कम्बल बांटा। वृद्धजनों ने कम्बल पाकर गदगद हुए और प्रसन्नता जाहिर की।

इस अवसर पर अजय सोनी ने कहा कि वृद्धजनों की सेवा से आत्मिक सुख प्राप्त होता है। आगे कहा कि मानव सेवा ही सर्वोत्तम सेवा है। ऐसे ठंड के समय बुजुर्ग जनों को कम्बल देने से अपने को सुखद अनुभूति होती है। इस अवसर पर संस्था के प्रबंधक आलोक रॉय, पार्टी के प्रदेश महासचिव मनोज सोनी, राम बालक वर्मा, अमन गुप्ता, उमेश सोनी, सुरजीत वर्मा, वसीम अहमद, जुम्मन अली आदि मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें पासरो पर कब होगी कार्यवाही पुलिस के हाथ खाली

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

अस्पताल ले जाने की बात कहकर बीमार मां को एंबुलेंस से रजिस्ट्री दफ्तर लाया, हंगामा

मेरठः – अस्पताल ले जाने की बात कहकर बीमार मां को एंबुलेंस से रजिस्ट्री दफ्तर लाया बेटा, बड़े भाई ने किया