राजकीय जिला कृषि एवं औद्योगिक विकास प्रदर्शनी का आयोजन 12 जनवरी से 11 फरवरी तक होगा
संवाददाता अमित गुप्ता
मा0 आयुक्त महोदय श्री रविन्द्र जी द्वारा विधिवत फ़ीता काटकर, मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलित करके प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया
लेजर शो के साथ-साथ प्रदर्शनी पंडाल में भव्य भजन संध्या का भी आयोजन किया गया।
डीएम प्रेम रंजन सिंह ने पूर्वान्ह में हवन पूजन कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
जिलाधिकारी ने इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय आयुक्त महोदय का पुष्पगुच्छ एवं प्रतीक चिन्ह भैंट कर जोरदार स्वागत किया।
एडीएम प्रशासन/प्रभारी अधिकारी प्रदर्शनी आलोक कुमार ने कहा कि 12 जनवरी से शुरू हुई प्रदर्शनी में अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग कर प्रदर्शनी का आनंद लें।
प्रदर्शनी के शुभारंभ अवसर पर जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह, एसएसपी राजेश कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी डॉ एके बाजपेई, एडीएम वित्त एवं राजस्व आयुष चौधरी, एसडीएम सदर सुश्री भावना, क्षेत्रधिकारी विक्रांत द्विवेदी, सीएमओ डॉ0 यूके त्रिपाठी, तहसीलदार नीरज वार्ष्णेय, डीएसटीओ प्रदीप कुमार, बीएसए दिनेश कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी, कर्मचारी, स्थानीय लोग, मीडिया बंधु आदि मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ें देश के सबसे बड़े पुल का प्रधान मंत्री ने किया उद्घाटन