Home » क्राइम » कुख्यात ददुआ दस्यु गिरोह का मास्टरमाइंड फिर पुलिस के हत्थे चढ़ा

कुख्यात ददुआ दस्यु गिरोह का मास्टरमाइंड फिर पुलिस के हत्थे चढ़ा

कुख्यात ददुआ दस्यु गिरोह का मास्टरमाइंड फिर पुलिस के हत्थे चढ़ा 

सतना – गुनाह अंतिम सांस के निकलने तक पीछा नहीं छोड़ता है। गुनाहगार कितना भी गुनाह भरी जिंदगी से तौबा कर लें , लेकिन पुराने जुर्म साए की तरह चलते हैं। कुख्यात ददुआ दस्यु गिरोह का कभी मास्टरमाइंड रहे डाकू राधे उर्फ सूबेदार सिंह पर वर्ष 2009 में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण के बाद वह जनवरी 2023 में रिहा हुआ।

राधे उर्फ सूबेदार सिंह अपने परिजनों से कहा था कि वह अब अपनी बाकी जिंदगी परिवार के साथ शांति व अमन के बीच बिताना चाहता है। इन दिनों वह अपने परिवार के साथ गांव में सामान्य जीवन व्यतीत भी कर रहा था, लेकिन पुराने जुर्म ने उसे एक बार पुन: कानून के शिकंजे में फंसा दिया।  

शुक्रवार को उच्चाधिकारियों के निर्देश मिलते ही रैपुरा थाना प्रभारी शैलेन्द्र पांडेय ने पुलिस टीम के साथ उसके गांव शीतलपुर व सपहा पहुंची। उस दौरान राधे गांव के बाहर ही एक खेत के पास कृषि कार्य देख रहा था। राधे पर नजर पड़ते ही रैपुरा थाना पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

डकैती व अपहरण की वारदातों को अंजाम देकर 90 के दशक में एमपी-यूपी बार्डर पर आतंक का पर्याय रहे, कुख्यात डकैत ददुआ का दाहिना हाथ माना जाने वाला राधे जिस प्रकरण में पकड़ा गया है, वह मामला 33 साल पुराना है। जब रैपुरा पुलिस ने उसे पकड़ा तो गांव में अफवाह उड़ी कि राधे को बहिलपुरवा क्षेत्र में आकार एक नवोदित गिरोह को खड़ा करने के मामले में पकड़ा गया है, लेकिन पुलिस से जानकारी लेने पर स्पष्ट हुआ कि राधे को 33 साल पुराने एक हत्या के मामले में गिरफ्तारी वारंट जारी होने के कारण पकड़ा गया है।

इस संबध में एएसपी अरूण कुमार सिंह ने बताया कि एक हत्या के पुराने मामले में उसे अदालत के आदेश पर पकड़ा गया है। 1990 में रैपुरा थाना क्षेत्र में एक हत्या हुई थी। जिसमे डाकू राधे समेत गैंग के कई सदस्य नामजद थे। इस मामले में अदालत ने उसके गिरफ्तारी का वारंट जारी किया था। अदालती आदेश की तामील पर उसे पकड़ा गया है। शनिवार को उसे अदालत में पेश किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें राजकीय जिला कृषि एवं औद्योगिक विकास प्रदर्शनी

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News