Home » स्वास्थ्य » मेडिकल में पांच दिन से नही हो रहा अल्ट्रासाउंड

मेडिकल में पांच दिन से नही हो रहा अल्ट्रासाउंड

मेडिकल कॉलेज में पांच दिन से नही हो रहा अल्ट्रासाउंड मरीज परेशान

संवाददाता / रंग बहादुर वर्मा

UP जनपद / प्रतापगढ़

मेडिकल कॉलेज में आने वाले मरीजों का पांच दिन से अल्ट्रासाउंड नहीं हो रहा है। इससे परेशाान मरीज निजी केंद्रों पर इलाज से ज्यादा जांच पर पैसा खर्च कर रहे हैं। मरीजों की समस्या पर मेडिकल कॉलेज प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है।

मेडिकल कॉलेज में डॉ. प्रशांत अल्ट्रासाउंड करते थे। 11 दिन पहले ही वह नौकरी छोड़कर चले गए। सीएमओ ने मरीजों की सुविधा के लिए सुवंसा में तैनात रेडियोलॉजिस्ट डॉ. अहमद कमाल की ड्यूटी मेडिकल कॉलेज में लगा दी। बीते पांच दिन से वह भी अल्ट्रासाउंड सेंटर पर नहीं आ रहे हैं। इससे मेडिकल कॉलेज में आने वाले मरीजों को परेशान होना पड़ रहा है।

अल्ट्रासाउंड कराने के लिए निजी केंद्रो पर जाना पड़ रहा है। एक हजार से 15 सौ रुपये तक जांच के नाम पर चुकाने पड़ रहे हैं। इस समस्या पर मेडिकल कॉलेज प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है।

  • गर्भवती महिलाओं की बढ़ी परेशानी

महिला अस्पताल आने वाली गर्भवती महिलाओं का अल्ट्रासाउंड जांच मुफ्त में मेडिकल कॉलेज में होती थी। अब डॉक्टर नहीं आ रहे हैं, इस वजह से गर्भवती महिलाएं परेशान होकर भटक रही हैं। अल्ट्रासाउंड कराने के लिए उन्हें अधिक रकम खर्च करनी पड़ रही है। जबकि शासन ने आदेश दे रखा है कि गर्भवती महिलाओं का समय-समय पर मुफ्त में अल्ट्रासाउंड कराया जाए।

  • क्या बोले मरीज

तीन दिन से अल्ट्रासाउंड कराने के लिए परेशान हूं। मेडिकल कॉलेज का चक्कर काट रहा हूं। यहां आने पर यह कहकर लौटा दिया जाता है कि डॉक्टर नहीं है। कब आएंगे यह भी नहीं बताया जाता है।

अजय चंद्र, वारी कला पट्टी-

डॉक्टर ने अल्ट्रासाउंड जांच के लिए लिखा है। मेडिकल कॉलेज में जांच नहीं हो रही है, डॉक्टर निजी चिकित्सकों की रिपोर्ट मान नहीं रहे हैं। अब डॉक्टर ने प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल रेफर किया है।

दुर्गेश तिवारी, आकारीपुर पट्टी-

पिछले सोमवार से अल्ट्रासाउंड जांच कराने के लिए अस्पताल का चक्कर काट रही हूं। यह बताकर लौटा दिया जाता है कि चिकित्सक नहीं हैं। हमीं नहीं, अन्य मरीज भी परेशान होकर भटक रहे हैं।

उमा देवी, ढेरहना-

मेडिकल कॉलेज में अल्ट्रासाउंड नहीं हो रहा है। इससे परेशान होना पड़ रहा है। जांच कराने के लिए निजी सेंटर पर जाना पड़ रहा है। वहां भी भीड़ की वजह से परेशानी हो रही है। ज्यादा फीस भी लग रही है।

सेवा राम, रखहा-

डॉ. अहमद कमाल अजीजी सीएमओ के अधीन तैनात हैं। उन्हें कोर्ट केस भी देखना होता है। किस वजह से वह पांच दिन से नहीं आ रहे हैं, यह नहीं पता है। सीएमएस से जानकारी मिलने के बाद सीएमओ से बात कर रेडियोलॉजिस्ट को बुलाया गया है।

डॉ. सलिल श्रीवास्तव, प्राचार्य मेडिकल कॉलेज।

इसे भी पढ़ें राजा भ‌इया पर अमर्यादित आचरण पर परिवाद दाखिल

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News