Home » स्वास्थ्य » दुर्गन्ध और मच्छरों ने लोगो को जीना किया बेहाल

दुर्गन्ध और मच्छरों ने लोगो को जीना किया बेहाल

दुर्गन्ध और मच्छरो से डेंगू चिकनगुनिया आदि बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है।

 उत्तर प्रदेश कौशांबी जिले के सराय अकिल थाना क्षेत्र के घोसिया गांव में नाले की सफाई न होने से लोगों को बीमारी होने का खतरा मंडरा रहा है घोसिया करन चौराहा से बाजार जाने वाले मार्ग पर नाले की सफाई न होने से लोगों की बड़ी को बीमारी होने की चिंता सताने लगी है करन चौराहा मार्ग से बाजार जाने वाले मार्ग पर जल निकासी न होने से नाली चोक है सफाई न होने से रास्ते में जल भराव रहता है। इससे जहां एक ओर आवागमन में परेशानी होती है ,वही दुर्गन्ध और मच्छरो ने जीना बेहाल कर दिया है। लोगो आरोप है कि ग्राम प्रधान व सचिव से नाली की साफ सफाई करवाने के लिए कई बार कह चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है। समस्या जस की तस बनी हुई हैं

  • बस्ती के लोग गन्दे पानी और कीचड़ में पैर रखकर निकलने के लिए मजबूर हैं।

आपको बताते चलें जहां एक ओर सरकार सफाई अभियान चलाकर सफाई करा रहे हैं वहीं दूसरे ओर जहां नाले की सफाई न होने से लोगों की समस्याएं गंभीर बनी हुई है और ग्रामीणों में चिंता का विषय है की तरह-तरह की बीमारियां फैल रही हैं कहीं ऐसा ना हो कि उस बीमारियों की चपेट में हम लोग भी ना आ जाएं इससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है

उससे जहाँ एक ओर बस्ती में संक्रमण फैलने का खतरा बना है। वही दुर्गन्ध और मच्छरो से डेंगू चिकनगुनिया आदि बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है।

इसे भी पढ़ें समाधान दिवस पर संदीपनघाट थाने में की जनसुनवाई

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News