ठंड और कोहरे में मवेशी से टकराई कार, सात घायल
आयशा अल ग़जल
सेमरीबाजार (सुल्तानपुर) क्षेत्र में जयसिंहपुर के पास एक दुर्घटना हुई, जहाँ लखनऊ से गाजीपुर जा रही कार ने मवेशी से टकरा गई। यह हादसा कोहरे की वजह से हुआ, जिसमें मवेशी की मौत हो गई और कार को क्षति हुई। सात लोग घायल हुए इसमें से दो मासूम, घायल हो गए जिनका इलाज एंबुलेंस की मदद से किया गया।
शुक्रवार रात की इस दुखद घटना में, गाजीपुर जिले के लहरपुर के निवासी संदीप कुमार सिंह (38) अपने साथ वीरेंद्र प्रताप सिंह (60), कुंडल सिंह (55), प्रीति सिंह (34), शगुन सिंह (14), सुकन्या (7), और अर्चित सिंह (6) को लेकर लखनऊ से गाजीपुर जा रहे थे। संदीप ही गाड़ी चला रहे थे।
जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर रामनाथपुर गांव के पास अचानक कार के सामने से एक मवेशी आ गया। घने कोहरे और कम दिखाई देने के कारण संदीप को मवेशी का पता नहीं चला। इसके परिणामस्वरूप, कार मवेशी से टकरा गई और डिवाइडर से भी टकरा कर क्षतिग्रस्त हो गई। तेज टक्कर से मवेशी की दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु हो गई।
ये भी पढ़ें ऊंचाहार विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी अतुल सिंह के द्वारा पट्टी रहस कैथवल में कंबल का वितरण