आईए जानते हैं ग्रहण नक्षत्र चल के अनुसार 15 जनवरी मकर संक्रांति के दिन का राशिफल सोमवार के दिन सभी राशियों के लिए काफी शुभ मनमोहन मंगल दायक और खर्चीली मकर संक्रांति आई है सभी राशियों के लिए मन की प्रति स्पर्धा की सोच के अनुसार मेंष राशि वृष राशि कन्या राशि तुला राशि कुंभ राशि मीन राशि इन राशियों के लिए और वृश्चिक राशि को काफी सावधानी बरतनी होगी छोटी घटनाओं का अभाव भी हो सकता है शारीरिक घटनाओं के साथ-साथ परिवार में मतभेद की भावना उत्पन्न हो सकती है थोड़े पाल के लिए इसलिए सावधानी बरतें। व्यापार में वृद्धि होगी प्रेम संतान सुख की प्राप्ति होगी।
:- मकर संक्रांति का सही समय-_
मकर संक्रांति मनाने का सही समय और उसकी पूजा पाठ करने का सुबह 7:16 से मिनट से सुबह 9:04 तक मकर संक्रांति मनाई जाएगी आप दान दक्षिणा स्नान का सही समय है
एस्ट्रोलॉजर नरेंद्र कुमार
मेष राशि:-मकर संक्रांति के दिन यह कार्य जरूर करें दान दक्षिणा और भूख को खाना खिलाना प्राकृतिक संपत्ति से धन की प्राप्ति होगी ।नौकरी की संभावना बनी रहेगी व्यापार मैं वृद्धि होगी तरक्की की संभावना रहेगी पुराने कार्य पूरे होंगे देश-विदेश लाभप्रद होगा तनाव हो सकता है। मन को शांति प्राप्त होगी आर्थिक कठिनाइयों से छुटकारा मिलेगा।
वृष राशि:-सामाजिक राजनीतिक सभी प्रकार के कार्य संपन्न होंगे मकर संक्रांति के इस राशि को थोड़ी सावधानी बरतनी होगी नए विचार मन में आएंगे वह कार्य पूर्ण होंगे ।परिवार में मतभेद की संभावना बनी रहेगी पुराने कार्य पूर्ण होंगे मित्र मिलन होगा यश की प्राप्ति होगी आपकी कीर्ति दूर-दूर तक फैल जाएगी। मंगल दायक दिन गुजरेगा परिवार में खुशी का माहौल बना रहेगा भवन का लाभ होगा।
मिथुन राशि:- मित्रों का मिलन होगा मकर संक्रांति के दिन किसी भी प्रकार के जोखिम वाले कार्य न करें जो कार्य करोगी उसमें सफलता प्राप्त होगी। अपने लक्ष्य की ओर ध्यान दें किसी के बहकावे में ना आए भूमि लाभ होगा।धन की प्राप्ति होगी प्रेम संतान सुख मिलेगा। मन भावुक बना रहेगा अतिथियों का आगमन होगा आपके मित्र मिल जाएंगे प्रेम पिछड़ा हुआ प्रेम भी मिल सकता है वापस।
कर्क राशि:_प्राकृतिक संसाधनों से आपको लाभ हो सकता है अपने मन को साफ सुथरा बनाएं रखें किसी प्रकार की सच में ना पड़े अतिथियों का आगमन होगा।चुरा दी भय होगा। यश की प्राप्ति होगी मित्रों से मतभेद हो सकता है कृपया ध्यान दें परिवार का सहयोग मिलेगा व्यापार में वृद्धि होगी वाहन से लाभ होगा। चिंता में और हर प्रकार की कठिनाइयों से आपको छुटकारा मिलेगा मकर संक्रांति का दिन काफी मंगलदायक होने वाला है आपके लिए।
सिंह राशि’:-धार्मिक कार्य संपन्न होंगे विवाद पर आपको जल्दी क्रोध आएगा इस को काबू में करें कार्य पूरे होंगे कुटुंब किसी बुजुर्ग संबंध बनाए रखें धन की प्राप्ति होगी।में धार्मिक कार्यों में रुचि होगीतिवारी की तरफ से परिवार की तरफ से सुख समाचार मिलते रहेंगे। परिवार में खुशी का माहौल बना रहेगा आर्थिक कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ेगा आपकी पत्नी आपसे बहुत ही प्रेम करती है।
कन्या राशि:-आपकी पत्नी आपसे बहुत ही प्रेम करती है भवन में वृद्धि होगी। नौकरी में परिवर्तन की संभावना बनी रहेगी पिछले कार्य पूरे हो जाएंगे यश की प्राप्ति होगी ।भूमि लाभ होगा। कारोबार में वृद्धि होगी। खर्च अधिक हो सकता है इसलिए निवेश कम करें संतान सुख मिलेगा। पुराने दोस्त मिल जाएंगे बचपन का प्यार मिल सकता है। मकर संक्रांति के दिन आपको काफी बदलाव देखने को मिलेगा अपनी दिनचर्या में।
तुला राशि:- कुछ पल के लिए आपको आत्मविश्वास की बातों पर ध्यान देना पड़ेगा।जीत में बातचीत में संतुलित रखें। आत्मा विश्वास पुणे रहे। संतोषी की कृपा आप पर बनी रहेगी धन का लाभ होगा ।मित्र मिल जाएंगे।अपने दिए गए वादे पूर्ण करें। लक्ष्मी जी की कृपा आप पर सदा बनी रहेगी मकर संक्रांति के दिन आपको कुछ कार्य और कुछ फायदेमंद नुक्से अपनाने पड़ेंग।
वृश्चिक राशि:-अतिथियों का आगमन होगा इस राशि को थोड़ा सावधान रहना होगा क्योंकि मकर संक्रांति ग्रह नक्षत्र की छाल के अनुसार इस राशि को अच्छी नहीं है इसलिए सावधानी बरतनी होगी थोड़ी पाल के लिए।शुभ समाचार मिलेंगे भूमि से लाभ मिलेगा व्यापार में वृद्धि होगी नए कार्यों में वृद्धि होगी जो कार्य करोगी उसमें सफलता मिलेगी प्रेम संतान सुख मिलेगा यश की प्राप्ति होगी नीला वस्त्र पास में रखें।
धनु राशि:-मकर संक्रांति के दिन परिवार में खुशी का महल बना रहेगा हर परिवार खुश होगा आपके कार्य को लेकर।रुके हुए कार्य पूर्ण हो जाएंगे दोनों भाइयों में थोड़ा मनमुटाव हो सकता है लेकिन इसको भाईचारे की तरफ से से ही देखें यश की प्राप्ति होगी ।दूसरों का सहयोग करें जो काम करना चाहते हो उस मंजिल पर पहुंच जाओगे। प्रेम संतान सुख मिलेगा। लक्ष्य की प्राप्ति होगी आपकी पत्नी आपसे बहुत ही प्रेम करती है।
मकर राशि:-मकर संक्रांति की हर प्रकार के कार्य संपन्न होंगे माता-पिता का सम्मान करें। अभी भी किसी के बात का बुरा ना माने ।सेहत का ध्यान रखें ।आत्मविश्वास रखें। वस्तुओं पर पैसा अधिक खर्च होगा इसको बचाए रखें शांति की प्राप्ति होगी प्रेम प्रेमिका मिल जाएंगे। आपको अपने लक्ष्य की प्राप्ति होगी कुछ कठिनाइयों का सामना भी करना पड़ सकता है अपने लक्ष्य के लिए लेकिन अपना ध्येय न खोय।
कुंभ राशि:- मकर संक्रांति के दिन आपको कुछ कार्यों को लेकर सावधानी बरतनी होगी और कुछ कार्यों को लेकर खुशी भी होगी परिवार में खुशी का माहौल बना रहेगा। पुत्रों का सुख मिलेगा। मतभेद की व्यापार में बनी रहेगी खर्च अधिक होगा पैसे को बचाए रखें शैक्षिक बुद्धि से काम ले पुराने कार्य पूरे हो जाएंगे नीला वस्त्र पास में रखें। प्रेम संतान सुख की प्राप्ति होगी माता-पिता का सम्मान करें। परिवार में खुशी का माहौल बना रहेगा। पत्नी आपसे बहुत ही प्रेम करती है हर प्रकार की सफलता प्राप्त होगी।
मीन राशि:- भवन का लाभ होगा नौकरी में स्थान प्रथम रहेगा इसमें सफलता मिलेगी की शांति मिलेगी पिताजी पर विशेष ध्यान दें उनका इलाज है सही तरीके से कराएं दूर रहना पड़ेगा एक दूसरे से संबंध अच्छे बनाकर चलें वक्त पर काम आएंगे। यश की प्राप्त होगी खर्च अधिक हो सकता है मन को शांति मिलेगी मित्र मिलन होगा सफलताओं में प्रथम नंबर पर आओगे व्यापार में वृद्धि होगी सभी प्रकार की कर संपन्न होंगे मकर संक्रांति के दिन आपकी हर कार्य संपन्न होंगे दिन मंगल दायक होगा।
इसे भी पढ़ें न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को धोकर सीरीज में बनाई बढ़त