प्रयागराज में शुरू होने वाले माघ मेले की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस ने किए कड़े इंतजाम
संवाददाता बिपिन मिश्रा
मेला क्षेत्र को तीन जोन में बांटा गया है और प्रत्येक जोन में एक पुलिस अधीक्षक तैनात किया गया है। इसके अलावा, 7 सर्किल बनाए गए हैं और 14 थानों के साथ 41 चौकियां स्थापित की गई हैं।
मेला क्षेत्र में 24 घंटे सीसीटीवी कैमरों की निगरानी की जाएगी। इसके अलावा, ड्रोन कैमरों से भी मेला क्षेत्र पर नजर रखी जाएगी। मेला क्षेत्र में गश्त के लिए 8000 से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। इसके अलावा, सीआरपीएफ, पीएसी और एनएसजी की भी टीमें तैनात रहेंगी।
मेला क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस ने सोशल मीडिया पर भी निगरानी बढ़ा दी है। इसके अलावा, मेला क्षेत्र में नकली नोटों की पहचान के लिए भी इंतजाम किए गए हैं।
प्रयागराज में माघ मेला 15 जनवरी से शुरू होकर 4 मार्च तक चलेगा। इस मेले में देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु आते हैं। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जा रहा है।
इसे भी पढ़ें अयोध्या : सुरक्षा व्यवस्था पर महत्वपूर्ण बयान