घने कोहरे में डंपर रेलिंग को तोड़ते हुए पलट गई जिससे ड्राइवर और खलासी दोनों बुरी तरह जख्मी हो गए
उत्तर प्रदेश प्रयागराज जिले के नवाबगंज थाना अंतर्गत कौड़िहार बाजार के आगे माधवापुर गांव के समीप नेशनल हाईवे पर इस घने कोहरे में एक डंपर रेलिंग को तोड़ते हुए पलट गई जिससे ड्राइवर और खलासी दोनों बुरी तरह जख्मी हो गए कुछ देर बाद वहां पर भीड़ जमा हो गई लोगों द्वारा जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी नवाबगंज अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर ड्राइवर और खलासी दोनों को बाहर निकालकर उपचार के लिए सीएचसी कौड़िहार भिजवाए गया ड्राइवर और खलासी दोनों का उपचार चल रहा है।
आपको बताते चलें इस कोहरे और धुंध में सामने 10 फीट भी दिखाई नहीं देता जिसकी वजह से लोग एक्सीडेंट का शिकार हो रहे हैं और इसी शिकार में एक डंपर नेशनल हाईवे एनएच 31 पर रेलिंग को तोड़ते हुए पलट गई जिसकी वजह से ड्राइवर और खलासी दोनों घायल हो गए दोनों को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी कौड़िहार पहुंचाया गया और डंपर को क्रेन बुलाकर बड़ी मशक्कत से निकलवा कर बाहर कराया गया यह डंपर कोखराज की तरफ से हंडिया की तरफ जा रहा था अचानक कोहरे और धुंध की वजह से ड्राइवर को दिखाई ना देने की वजह से रेलिंग को तोड़ते हुए डंपर पलट गई जिसमें ड्राइवर और खलासी घायल हो गए।
इसे भी पढ़ें ट्रेन की चपेट में आई कक्षा 6 की छात्रा मौत