बिजना में डस्ट लेकर जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा, चालक ने कूदकर कर बचाई जान
झांसी: बिजना चुनचुम चौराहा पर अनियंत्रित होकर डस्ट से भरा ट्रक पलट गया हादसे का कारण जल जीवन मिशन के द्वारा खोदी गई पाइप लाइन के कारण सड़क पर गहरे गढ्ढे होने के कारण डस्ट से भरा ट्रक फस गया और वही पलट गया जिसमे सवार ट्रैक चालक वा परिचालक बाल बाल बचे वही मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि जब से पाइप लाइन डाली गई है तब से कोई सुधार नहीं हुआ है जिससे आए दिन एक न एक घटना होती रहती है और ग्रामीण परेशान होते रहते है आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है
संवाददाता अनिल कुशवाहा
इसे भी पढ़ें पिटाई से आहत किशोर ने फांसी लगाकर दी जान
Post Views: 392