कड़ाके की ठंड में कुंडा तहसील के बाजारों में अलाव की व्यवस्था नहीं
संवाददाता बिपिन मिश्रा
प्रतापगढ़ जिले के कुंडा तहसील के बिहार, बाघराय आदि बाजारों में कड़ाके की ठंड में अलाव की व्यवस्था नहीं है। मौजूदा हालात में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से लेकर 8 डिग्री सेल्सियस तक अनुमानित है। ऐसे में राहगीर और स्थानीय बाजार निवासियों को भीषण ठंड का सामना करना पड़ रहा है।
मुख्य बाजारों में तहसील प्रशासन की ओर से अलाव जलाने संबंधी कोई आदेश नहीं जारी हुआ है। इससे भीषण जाड़े में ठिठुरने को मजबूर हैं, बाजार वासी।
वहीं, दूसरी तरफ अयोध्या में राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर मुख्य बाजारों से होकर निकल रहा है, साधु संतों और राम भक्तों का जत्था। तब भी कुंडा तहसील की मुख्य बाजारों में प्रशासन स्तर पर अलाव जलाने संबंधी आदेश न जारी होना जनहित में बहुत ही चिंता का विषय बना हुआ है।
कड़ाके की ठंड में कुंडा तहसील के बाजारों में अलाव की व्यवस्था न होना एक गंभीर समस्या है। इससे राहगीरों और स्थानीय लोगों को काफी परेशानी हो रही है। प्रशासन को इस समस्या पर ध्यान देना चाहिए और जल्द से जल्द अलाव की व्यवस्था करनी चाहिए।
तहसील प्रशासन को अलाव जलाने संबंधी आदेश जल्द से जल्द जारी करना चाहिए।
बाजार वासियों को भी अलाव जलाने में सहयोग करना चाहिए।
स्थानीय सामाजिक संगठनों को भी इस समस्या के समाधान के लिए आगे आना चाहिए।
ये भी पढ़ें मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा हुई संपन्न, क्षेत्र वासियों में खुशी की लहर