नगर के मंदिरों में सुंदर कांड का आयोजन, भक्तों की भीड़ उमड़ी घर घर दीपोत्सव त्योहार
प्रिंस रस्तोगी
मवाना । लखनऊ संस्कृत अनुभाग के आदेशों से नगर के विभिन्न धार्मिक स्थलों मंदिरों पर भजन कीर्तन एवं सुंदरकांड आदि धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन शुरू हो गया है।
इसी क्रम में नगर पालिका परिषद द्वारा नगर के पांच मंदिरों में जिसमे पांडव चौक स्थित कौशिक वाला मंदिर, झारखंडी मंदिर, चौड़ा कुआं मंदिर, मखदुमपुर रोड शिव मंदिर मिल रोड स्थित वाल्मीकि मंदिर पर रामायण पाठ वी सुंदरकांड कार्यक्रमों का सिलसिला शुरू हो गया है जिसमें आज झारखंडी मन्दिर के पुजारी दशरथ भट्ट द्वारा एवं पालिका अध्यक्ष अखिल कुमार कौशिक द्वारा रामायण पाठ व सुन्दरकाड का पाठ कराया गया। इस मौके पर पालिका अध्यक्ष अखिल कौशिक ने कहा की 22 जनवरी को भगवान श्री राम 500 वर्ष बाद अपने घर में विराजमान हो रहे हैं ऐसे अवसर पर पूरा देश जहां दीपावली पर्व की भांति खुशियां मना रहा है, वही सभी हिंदू भक्तों से अपील करता हूं कि घर-घर दीपक जलाकर भगवान श्री राम का जप करते हुए स्मरण करें और उनके विराजमान होने की खुशियां मनाएं।
सुंदरकांड के दौरान कॉलोनी की दर्जनों महिलाएं एवं पुरुष व पालिका कर्मचारी भी सम्मलित रहे।
नगर पालिका परिषद् मवाना द्वारा नगर के अन्य 03 मन्दिरों में भी रामायण पाठ व सुन्दरकाड का पाठ कराया जायेगा।
इसअवसर पर सुभाष गुर्जर मास्टर अशोक गुरुजी, ऊषा बंसल ,मुकुल रस्तोगी, मुकेश श्रीमती अनीता, पूनम, सरिता नंदिनी एवं पालिका अध्यक्ष अखिल कुमार कौशिक के साथ उनके पुत्र मधुर कौशिक सभासद श्रीमति मुकेश रानी पालिका के लिपिक लाखन सिंह व आस-पास के नागरिक, सौरभ कंसल, सुनील बंसल , पालिका कर्मचारी ,दीपक, सन्दीप कुमार, आदि उपस्थित रहें।
ये भी पढ़ें ठंड में कुंडा तहसील के बाजारों में अलाव की व्यवस्था नहीं