प्रयागराज में कड़ाके की ठण्ड एवं घने कोहरे तथा शीतलहर के चलते जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कक्षा एक से आठ तक के समस्त विद्यालयों को 20 जनवरी तक बंद करने का आदेश दिया है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने कहा है कि जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल के आदेशानुसार भीषण ठण्ड के चलते समस्त विद्यालयों को 18 से 20 जनवरी तक बंद किया जाय। विद्यालयों में कार्यरत अध्यापक, शिक्षामित्र, अनुदेशक विद्यालय में उपस्थित रहकर प्रशासकीय कार्य सम्पादित करेंगे। इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन किया जाय।
बता दें कि, बुधवार को दिन भर भीषण ठण्ड एवं कोहरा छाया रहा। मौसम विभाग के अनुसार तापमान छह डिग्री सेल्सियस रहा।
ये भी पढ़ें फरार हुए दो बदमाश भी पुलिस के हत्थे चढ़े
Post Views: 159