स्पष्टीकरण मांगा गया और उनके द्वारा दिए गए स्पष्टीकरण का परीक्षण क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी द्वारा किया गया
संवाददाता/रमेश यादव
उत्तर प्रदेश जनपद प्रतापगढ़ के बिहार ब्लॉक के ग्राम पंचायत बिहरिया विकासखंड बिहार तहसील कुंडा के उचित दर बिक्रेता राम आसरे के विरुद्ध ग्रामीणों द्वारा की गई शासन में शिकायत के बाद जांच करने पहुंचे खाद्य प्रकोष्ठ निरीक्षक द्वारा निरीक्षण के दौरान पाई गई।
अनियमित्ताओं के दृष्टिगत राम आसरे का कोटा निरस्त कर दिया गया और उनके विरुद्ध 3/7 के साथ अन्य धाराओं में हथिगवां थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया गया। साथ ही उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया और उनके द्वारा दिए गए स्पष्टीकरण का परीक्षण क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी कुंडा सुशील कुमार पांडेय द्वारा किया गया तो स्पष्टीकरण संतोषजनक न मिलने की दशा में जिलाधिकारी की अनुमति के क्रम में ग्राम पंचायत बिहरिया का कोटा निरस्त कर दिया गया और इस बाबत पूछे जाने पर पूर्व निरीक्षक बिहार अकमल जमाल द्वारा बताया गया कि ग्राम पंचायत बिहरिया का कोटा निरस्त किया गया है।
पूर्ति निरीक्षक के इस करवाई से बिहार ब्लॉक के कोटेदारों में हड़कंप मचा हुआ है। और जल्द ही ग्रामीणों के कोटे का चुनाव भी होगा।
इसे भी पढ़ें सिंगरौली की निधि को मिला मिस प्रीटी इंडिया का खिताब