कोतवाली मांधाता प्रांगण में बने नवनिर्मित मंदिर राधा-कृष्ण मूर्ति की भव्य तरीके से हुई प्राण प्रतिष्ठा
- शहीद अनूप सिंह उद्यान का भी किया गया उद्घाटन
उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले के कोतवाली मांधाता थाना प्रांगण में बने नवनिर्मित श्री राधा-कृष्ण जी के भव्य मंदिर एवं बिकरु कांड में शहीद अनूप सिंह उद्यान का उद्घाटन हुआ। प्राण-प्रतिष्ठा के एक दिन पूर्व पुलिस कर्मियों एवं सामाजिक सहयोगियों द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गई थी।महाराज द्वारा प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत पूर्णाहुति की गई।
कोतवाली मांधाता में तैनात सभी होमगार्ड को प्रतिमाएं व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।शीतलहर के दृष्टिगत कंबल,टोपी वितरण के बाद महाप्रसाद का कार्यक्रम संपन्न हुआ।इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिलाधिकारी संजीव रंजन एवं कप्तान सतपाल अंतिल और सांसद संगम लाल गुप्ता,भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव, अजय सिंह उर्फ गुड्डन (पूर्व ब्लाक प्रमुख मांधाता) भाजपा नेता कुंदन सिंह आदि नेतागण एवं सैकड़ो क्षेत्रवासी और जिले के तमाम लोग उपस्थित रहे।कोतवाली मांधाता रंगीन लाइटों एवं फूलों से भव्य तरीके से सजाया गया था।कार्यक्रम के मुख्य आयोजक कोतवाली मांधाता थानाध्यक्ष पुष्पराज सिंह व उप निरीक्षक भृगुनाथ मिश्र एवं थाने के समस्त स्टाफ रहे।
इसे भी पढ़ें सरकार ने लगाया प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध