बिना फायर एनओसी चल रहें नार्सिग होम साहब को पहुंच रही फीस
- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिराथू मंझनपुर रोड झोलाछाप डॉक्टर खोल रखा है हॉस्पिटल
उत्तर प्रदेश कौशाम्बी प्रदेश सरकार को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं झोला छाप डॉक्टर सिराथू तहसील के सिराथू समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास फिजिशियन डॉक्टर साहब खुले आम खोल रखें नार्सिगहोम बिना रजिस्टे्रन के संचालित नार्सिगहोम के सामने से सारा दिन विभागीय अफसर गुजरते है। फर्जी नार्सिग होमों के संचालन की विभाग द्वारा दर्जनों बार शिकायत भी हो चुकी है। इसके बावजूद भी अफसर बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित नार्सिग होमों में कार्रवाई करने से कतरा रहें है। अफसरों के सांठगांठ से झोलाछाप चिकित्सक नार्सिग होम खोलकर मरीजों को लूट रहें है। ग्रामीण श्रेत्र छोडकर फर्जी चिकित्सकों ने सिराथू कस्बा में ही अस्पताल खोल लिया है। सिराथू कस्बा में दर्जन भर से अधिक अस्पताल बिना रजिस्ट्रेशन बिना फायर एनओसी के चला रहे हैं अस्पताल दूसरे जनपदो के डॉक्टरों के नाम से बेहतर इलाज का झांसा देकर मरीजो को फसाते है। इसके बाद नार्मल मर्ज को सीरीयस बता कर लाखो रुपये ऐंठ लेते है।
कई बार मरीजों के तीमारदार को जेवरात के साथ खेत तक गिरवी रखना पड़ता है आरोप है कि सैनी रोड सिराथू कस्बा में कई सरकारी डॉक्टर भी खोल रखे हैं अपने हॉस्पिटल सिराथू कस्बा के धाता रोड में सिराथू से सैनी रोड मंझनपुर रोड सिराथू सैनी अझुवा सभउई देवीगंज गुलामी पुर सहित लगभग दो दर्जन नार्सिगहोम फर्जी चिकित्सक चला रहें है।
सूत्रों की माने तो कई निजी हास्पिटलों का रजिस्टे्रशन फायर एनओसी भी नहीं है इसके बावजूद भी सिराथू तहसील के सिराथू कस्बा के सामुदायिक केंद्र के पास भी झोलाछाप डॉक्टर खुलेआम दिनभर सैकड़ो मरीजों का कर रहा इलाज खुलेआम अधिकारियों को कर रहा है चलेंज इलाज के दौरान किसी भी मरीज की हालत नाजुक होने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सामने होने का उठा रहा है फायदा मरीजों की हालत खराब होने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिराथू में कर देता है भारती झोलाछाप डॉक्टर के इलाज के चलते अब तक कई मरीजों की मौत भी हो चुकी है।
फिजिशियन डॉक्टर साहब के अस्पताल में कई बार तीमारदारों से मारपीट भी हो चुकी मरीजों की शिकायत पर कुछ दिनों के लिए विभागीय अफसरों जांच का हवाला देकर टला देते हैं अफसरों से सांठगांठ अस्पताल का बोर्ड लगाएं हुए हैं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने इलाज आखिर झोलाछाप डॉक्टर पर लगाम कब लग पाएगी। आलम यह है की सिराथू कस्बा में कई सरकारी डॉक्टर भी अपने निजी हॉस्पिटल खोल रखे हैं अस्पतालों में ड्यूटी न करने के बदले अपने हॉस्पिटल में बैठकर देखते रहते हैं पेशेंट। इलाकाई लोगों ने मामले की कई बार अफसरों से शिकायत किया तीमारदारों ने किया लेकिन कार्यवाही कुछ भी नहीं।
बोले अफसर :
एसडीएम सिराथू मामला संज्ञान में नहीं है अभियान चलाकर ऐसे हॉस्पिटलों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
इसे भी पढ़ें समर्थ किसान पार्टी के तत्वावधान मे मानपुर गौरा और नारा मे संपन्न हुई चौपाल