रोडवेज से परिचालक समेत तीन लोगों की गई जान
संवाददाता / रंग बहादुर वर्मा
UP जनपद / प्रतापगढ़
जिले में ठंड ने दो दिन के भीतर रोडवेज परिचालक समेत तीन लोगों की जान ले ली। परिचालक अपनी ड्यूटी से घर लौटते समय ठंड की चपेट में आ गया था। इधर, जनपद में दो अन्य लोगों की भी ठंड लगने से मौत हो गई।
प्रतापगढ़ डिपो में नियमित परिचालक के पद पर तैनात पट्टी के मुजाही निवासी राजेश पाल (36) निगम की बस लेकर दिल्ली गए थे। बुधवार रात वह बस लेकर डिपो लौटे। बस खड़ी कर कुछ देर तक अलाव के पास बैठे रहे। थोड़ी देर बाद बाइक से घर के लिए निकल पड़े। घर पहुंचते ही उनके सीने के साथ पेट में दर्द होने लगा।
परिजन अस्पताल लेकर जा रहे थे कि रास्ते में राजेश ने दम तोड़ दिया। उधर, रानीगंज के कसेरुआ निवासी श्रीनाथ पाल (85) को ठंड लग गई। सीने में दर्द होने लगा। परिजन मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। रानीगंज के सहरुआ निवासी इम्तियाज (60) की भी ठंड लगने से मौत हो गई। भाई अख्तर अहमद ने बताया कि अचानक सीने में दर्द होने लगा। मेडिकल कॉलेज पहुंचने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
साथी के निधन पर रोडवेज कर्मचारियों ने जताया शोक
रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद ने डिपो साथी परिचालक के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर शोक जताया। इस दौरान एआरएम निर्मल कुमार, रोडवेज संयुक्त परिषद के प्रांतीय उपाध्यक्ष सुरेश पांडेय, चंद्र कुमार सिंह, कैलाश मिश्र, इबरार अहमद, रत्नाकर त्रिपाठी, अनिल कुमार, वीरेंद्र प्रताप, वकील अहमद, ओम प्रकाश, भानू , करुणेश प्रताप आदि लोग मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें खेती से कमाई पर लग सकता है टैक्स