थाना परिसर में उपजिलाधिकारी टहरौली की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक हुई संपन्न
झांसी : आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम मंदिर का भव्य शुभारंभ के दौरान कस्बे में प्राचीन मंदिरों पर होने वाले अनुष्ठानों एवं पूजन को लेकर एवं सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए कई अहम जानकारियां दी वहीं 25 जनवरी को सिद्धनाथ आश्रम पर होने वाले सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन में सुरक्षा व्यवस्था के लिए थाना प्रभारी दिनेश कुमार को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए जिसमें थाना प्रभारी ने क्षेत्र से आए हुए ग्राम प्रधान एवं संभ्रांत लोगों से प्राण प्रतिष्ठा के दिन होने वाले धार्मिक कार्यक्रमों के दौरान साफ सफाई की व्यवस्था को ध्यान में रख कर अयोजन किया जाए जिसमें किसी भी प्रकार अव्यवस्था न फैले एवं सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार का भ्रामक प्रचार प्रसार न हो जिसकी निगरानी रखी जा रही है एवं सामूहिक विवाह सम्मेलन में सुरक्षा व्यवस्था हेतु सभी से सहयोग मांग कर कहा की यहां पर होने वाला हर कार्यक्रम आपका है जिसकी सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी हमें और आपको उठानी होगी।
इस मौके पर ग्राम प्रधान टहरौली किला अमित जैन खास प्रधान नेपाल सिंह यादव पुष्पेन्द्र सागर प्रधान परसा बेरबई प्रधान विजयरम आर्य कमलेश प्रधान सिलोरी आदि मौजूद रहे।
संवाददाता अनिल कुशवाहा
इसे भी पढ़ें रोडवेज से परिचालक समेत तीन लोगों की गई जान