लखनऊ चिकित्सा एवं स्वास्थ्य महानिदेशक ने जारी किए निर्देश
अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य महानिदेशक ने सभी चिकित्सा अधीक्षकों को निर्देश जारी किए हैं। इन निर्देशों के अनुसार, सभी चिकित्सा संस्थान अलर्ट मोड़ पर रहेंगे और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहेंगे।
महानिदेशक ने सभी चिकित्सा अधीक्षकों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने अस्पतालों में सभी आवश्यक दवाओं और उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करें। इसके अलावा, उन्होंने यह भी कहा कि सभी चिकित्साकर्मी अपने-अपने ड्यूटी स्थानों पर क्रियाशील रहें।
महानिदेशक ने यह भी निर्देश दिया है कि सभी चिकित्सा संस्थानों में फर्स्ट एड यूनिट की व्यवस्था की जाए। इसके अलावा, उन्होंने यह भी कहा कि सभी अस्पतालों में एंबुलेंस की पर्याप्त संख्या उपलब्ध रहे।
प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान अयोध्या में लाखों श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। ऐसे में, स्वास्थ्य विभाग किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।
ये भी पढ़ें आवास योजना में घूसखोरी की पोल खुली