मजबूत लोकतंत्र के निर्माण के लिए मैराथन दौड़ता आयोजन
मेरठ : आज लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को दृष्टिगत रखते हुए भारत निर्वाचन आयोग के तत्वाधान में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के सफल आयोजन हेतु मेरठ जनपद के जिला अधिकारी दीपक मीणा मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल के द्वारा 5 किलोमीटर मैराथन दौड़ता आयोजन कराया गया कार्यक्रम का शुभारंभ मेरठ मंडल की आयुक्त कुमारी सेल्वा जे ने मुख्य अतिथि के रूप में हरी झंडी दिखाकर किया तथा मंडला आयुक्त कुमारी सेल्वाजे, जिलाधिकारी दीपक मीणा, मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल ,अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, जॉइंट मजिस्ट्रेट गामिनी सिंगला, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्रुति शर्मा, उप जिला अधिकारी मवाना अखिलेश यादव, उप जिला अधिकारी सरधना पंकज राठौर, उप जिला अधिकारी मेरठ, स्वीप कोऑर्डिनेटर डॉक्टर मेघराज सिंह ने 5000 से अधिक मतदाताओं को पुलिस लाइन मेरठ में जनपद के समस्त अधिकारियों की उपस्थिति में मतदाता से शपथ दिलाई उसके उपरांत छात्र-छात्राओं शिक्षक शिक्षिकाओं तथा समाज के लोगों के साथ 5 किलोमीटर की मैराथन दौड़ में प्रतिभाग किया प्रथम द्वितीय तथा तृतीय पुरस्कार प्राप्त करने बालों को आयुक्त, जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा 5000, 4000 एवं 3000 रुपए के पुरस्कार वितरित किए गए समस्त विजेताओं को चेक तथा सम्मान प्रतीक देकर सम्मानित किया गया इसके उपरांत आयुक्त मेरठ मंडल मेरठ कुमारी सेल्वा जे ने बताया कि हमें लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए निर्भीक होकर बिना किसी लोग लालच के अपने मताधिकार का प्रयोग करना है जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बताया मैराथन दौड़ करने से लोगों में एक जागरूकता उत्पन्न हुई है तथा 25 जनवरी 2024 को भव्य राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन कराया जाएगा जिसमें उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल ने बताया कि मैराथन के साथ-साथ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत पोस्टर प्रदर्शनी हस्ताक्षर अभियान तथा सेल्फी केंद्र बनाए गए थे जिस पर लोगों ने सेल्फी ली इस प्रकार के कार्यक्रम आने वाले समय में भी करते रहेंगे मुख्य उद्देश्य प्रत्येक वोटर को जागरूक करना है जिससे सभी अधिक से अधिक उत्साह के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग करें आज के कार्यक्रम में उच्च शिक्षा क्षेत्र अधिकारी डॉ ज्ञान प्रकाश, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार , जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशा चौधरी, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनील कुमार, डीपीआरओ रेनू श्रीवास्तव, डीडीओ अमरीश कुमार, दिव्यांगजन अधिकारी, जिला कीड़ा अधिकारी योगेंद्र कुमार, प्रताप पुलिस विभाग के अधिकारियों का विशेष सहयोग रहा।
प्रिंस रस्तोगी
इसे भी पढ़ें संकट मोंचन धाम पर श्रीराम उत्सव एवं संकटहारी आन्जनेय महायज्ञ