मवाना में धूमधाम से निकली खाटू श्याम की भव्य शोभा यात्रा
संवाददाता प्रिंस रस्तोगी
मवाना । 500 साल के इंतजार के बाद भगवान श्री राम अयोध्या में 22 जनवरी को विराजमान होने जा रहे हैं इस खुशी में मवाना में श्री खाटू श्याम जी की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें सैकड़ो महिला पुरुष श्री राम का झंडा लेकर नाचते गाते हाईवे मार्ग से होते हुए मुख्य बाजारों में भव्य शोभायात्रा निकाली गई।
खाटू श्याम की भव्य यात्रा की शुरुआत श्री खाटू श्याम मंदिर से शुरू हुई जिसका विधिवत श्री गणेश पालिका अध्यक्ष अखिल कौशिक द्वारा किया गया। शोभा यात्रा मास्टर कॉलोनी से होते हुए हाईवे थाना तिराहा, फलावदा चौक, सुभाष चौक होते हुए नगर के मुख्य बजाओ बाजारों से होकर वापस खाटू श्याम मंदिर पर समाप्त हुई। खाटू श्याम जी की भव्य शोभायात्रा में कई आकर्षक झांकियां भी शामिल रही। इस दौरान सैकड़ो महिला पुरुषों ने श्री राम के झंडे हाथों में लेकर नाच गानों के साथ शोभा यात्रा में शामिल हुए। शोभा यात्रा में विनय दुबलिश, सचिन कौशिक, अजय, विनोद, मधुर, राकेश, सुनील सक्सेना, सुरभि, दर्शन, सुभाष गाबा आदि लोग मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ें मजबूत लोकतंत्र के निर्माण के लिए मैराथन दौड़ता आयोजन