Home » खास खबर » पत्रकार हितों के लिए समर्पित है इंडियन प्रेस काउंसिल : वीसी मिश्रा

पत्रकार हितों के लिए समर्पित है इंडियन प्रेस काउंसिल : वीसी मिश्रा

कुंडा प्रतापगढ :– इंडियन प्रेस काउंसिल की कुंडा इकाई का हुआ गठन, लोकेश मिश्रा अध्यक्ष व शिवराम गिरि बने महामंत्री।

 इंडियन प्रेस काउंसिल की एक महत्वपूर्ण बैठक रविवार को कुंडा डाक बंगला परिसर में आयोजित की गई । जिसमें सरकार व आम जनता के मध्य एक मजबूत कड़ी के तहत पत्रकारों की भूमिका के समक्ष अनेक चुनौतियों के बावजूद भारतीय लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रुप में निर्भीक, निष्पक्ष व अडिग रहने एवं पत्रकार हितों को लेकर कई महत्वपूर्ण तथ्यों पर बारीकियों से विचार-विमर्श किया गया। इसके बाद पत्रकार हितों को लेकर संगठित रहने का निर्णय लिया गया। इस पर सभी ने एक स्वर मे संगठन की मजबूती पर सहमति प्रदान की। बैठक में इंडियन प्रेस काउंसिल की कुंडा इकाई का गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद पर लोकेश मिश्रा व महामंत्री पद पर शिवराम गिरि को नियुक्त किया। इसके अलावा उपाध्यक्ष पद पर रजत द्विवेदी, शिवेंद्र तिवारी, संजय शुक्ला, राहुल यादव, कोषाध्यक्ष पन्नालाल पाल, संगठन मंत्री संदीप यादव व मीडिया प्रभारी संदीप साहू नियुक्त किए गए । बैठक में मौजूद पत्रकारों ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर बधाई दी । इंडियन प्रेस काउंसिल के मुख्य संस्थापक वीसी मिश्रा ने बताया कि इंडियन प्रेस काउंसिल पत्रकार हितों से कभी समझौता नहीं करेगा । यह संगठन पत्रकार हितों के लिए समर्पित है। उन्होंने कहा कि संगठन को और मजबूत बनाने के लिए सदस्यता अभियान चलाकर पत्रकारिता से जुड़े लोगों को संगठन में शामिल किया जाएगा । आनंद शुक्ला ने कहा कि संगठन की मजबूती से ही पत्रकारों की समस्याओं का निस्तारण संभव है। कहा कि भ्रष्टाचार के युग में ग्रामीण पत्रकारों की जिम्मेदारियां बढ़ गई हैं। हमें खबरों का संकलन करते समय तटस्थ रहना चाहिए, ताकि मीडिया के प्रति लोगों का विश्वास कायम रहे। बैठक के आयोजक कुलदीप कुमार विश्वकर्मा ने कहा कि इंडियन प्रेस काउंसिल एक परिवार की तरह है। अगर परिवार में किसी भी साथी के ऊपर कोई तकलीफ आती है तो हम सभी एकजुट होकर उसके साथ खड़े रहेंगे । बैठक का संचालन करते हुए अजय मिश्रा ने कहाकि पत्रकारों का उत्पीड़न कतई बर्दाश्त नही किया जाएगा । जरूरत पड़ने पर आरपार की लड़ाई लड़ी जाएगी । बैठक के अंत में संग्रामगढ़ के पत्रकार सौरभ वैश्य, सूरज पांडेय की दादी, दुर्गेश त्रिपाठी की भाभी के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन रखकर शोक संवेदना प्रकट की गई। इस मौके पर संरक्षक संजय जायसवाल, दुर्गेश त्रिपाठी, दिलीप साहू, काशीराणा, रोहित पांडेय, अमरनाथ यादव, अनुराग तिवारी, रत्नेश शुक्ला, डीएन मिश्रा, संजय शुक्ला, देवेंद्र अग्रहरि, अरुण त्रिपाठी, अंकुश यादव, अमित तिवारी, दिनेश पाल, नितिन नामदेव, सुजीत मिश्रा, प्रमोद द्विवेदी आदि पत्रकार मौजूद रहे।

रिपोर्ट दिनेश कुमार पाल

इसे भी पढ़ें धूमधाम से निकली खाटू श्याम की भव्य शोभा यात्रा

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News