Home » धर्म » जश्न में विभोर हुए रामलला के भक्त

जश्न में विभोर हुए रामलला के भक्त

रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर कस्बा में गूंजा राम रतन धन पायो

लालगोपालगंज प्रयागराज: रामलला के प्राण प्रतिष्ठा में कस्बा के अनेक वार्डों में जश्न दिवाली जैसे खुशियां मनाई गई। वार्ड के विभिन्न मार्गों पर भगवा झंडा लगाकर जगह-जगह रथ कार्यक्रम करते हुए पूरे कस्बे में डीजे के धुन के साथ भक्त अपनी खुशियां इजहार करते नजर आए। कई जगह संस्कृत कार्यक्रम स्थानीय नेताओं द्वारा किया गया था जिसमें दूर दराज से आए हुए भक्त भगवा झंडा लहराते हुए जय जय श्री राम के नारे लगाते रहे। राम भक्त अपनी यात्रा को डीजे के साथ तिराहा बूथ से लेकर लालगोपालगंज के मुख्य चौराहा हनुमान मंदिर से होते हुए कर्बला मैदान तक राम भक्त की धुन में थिरकते रहे। वहीं जुलूस के साथ पुलिस प्रशासन अपनी कड़ी निगरानी रखते हुए साथ-साथ यात्रा को संपन्न कराया। राम भक्त रात्रि में अपने घरों के बाहर दिवाली जैसे माहौल बनाते हुए घर को लाइटिंग व दिया के साथ सजाया हुआ था। राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में पूरे कस्बे का माहौल गमगीन बना हुआ था चारों तरफ बाजार की दुकान बंद नजर आई। कस्बे के कुछ नेताओं व भक्तों ने रामलाल के प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए अयोध्या की रवानगी की थी लेकिन कुछ लोगों ने अपनी चार पहिया वाहन को सजाते हुए कस्बे के जुलूस की कमान संभाला था। जश्न की तैयारी निरंतर कई दिनों से कस्बे में चल रही थी जो सोमवार को पुलिस प्रशासन एवं स्थानीय लोगों के सहयोग द्वारा संपन्न हुआ।

इसे भी पढ़ें कुशवाहा समाज द्वारा भगवान राम का अभिषेक

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News