यूपी में पुलिसकर्मियों को योगी सरकार का बड़ा तोहफा, 12 थानों में पूरा होगा ये काम
उत्तर प्रदेश सरकार ने पुलिसकर्मियों की आवासीय समस्या को दूर करने के लिए कई कदम उठाए हैं। इनमें से एक कदम पुलिस लाइंस में निर्माणाधीन तीन बहुमंजिला इमारतों को जल्द ही विभाग को हस्तगत करना है। इन इमारतों में कुल 1200 पुलिसकर्मियों के रहने की व्यवस्था होगी।
इसके अलावा, 12 थानों में हास्टल व बैरकों का निर्माण भी पूरा होगा। इससे इन थानों में तैनात पुलिसकर्मियों को भी आवासीय सुविधा मिल सकेगी।
पुलिस कार्यालय के एक कमरे में चल रहे साइबर थाना को भी नया ठिकाना मिलेगा। इसके लिए पुलिस कार्यालय के पास ही एक भवन आवंटित किया जाएगा।
सेमरी को नए थाना के रूप में मंजूरी मिलने की भी संभावना है। इस थाना के बनने से सेमरी क्षेत्र के लोगों को पुलिस सेवाओं का लाभ आसानी से मिल सकेगा।
इन विकास कार्यों से उत्तर प्रदेश पुलिस की कार्यप्रणाली में सुधार होगा और राज्य में कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी।
इसे भी पढ़ें एक करोड़ घरों में लगेंगे सोलर पैनल