राजधानी लखनऊ में भीषण कोहरे का कहर जारी है। कोहरे की वजह से यातायात पर प्रभाव पड़ रहा है। कई उड़ानें निरस्त और कई ट्रेनें लेट चल रही हैं।
लखनऊ एयरपोर्ट से तीन फ्लाइटें निरस्त हो गईं और 12 फ्लाइटें भी लेट हुईं। सऊदी अरबियन एयरलाइंस की उड़ान और वाराणसी से लखनऊ की इंडिगो की उड़ानें निरस्त हो गई हैं। जबकि गोरखपुर, मुम्बई, दिल्ली व कोलकाता की कई उड़ानें लेट चल रही हैं।
ट्रेनों पर भी कोहरे का असर पड़ रहा है। शताब्दी एक्सप्रेस, गोरखधाम एक्सप्रेस, लखनऊ-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें लेट चल रही हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक, लखनऊ में अगले कुछ दिनों तक कोहरा छाया रहेगा। ऐसे में यातायात प्रभावित होने की संभावना है।
- यात्रियों को सावधानी बरतने की सलाह
यात्रियों को कोहरे के दौरान सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है। वाहन चलाते समय हेडलाइट और फॉग लाइट जलाकर चलें। सुरक्षित दूरी बनाए रखें और जल्दबाजी न करें।
यदि आपकी उड़ान या ट्रेन लेट हो रही है तो संबंधित एयरलाइन या रेलवे से जानकारी लें।
इसे भी पढ़ें ठंड के प्रकोप में चोर हो रहे मालामाल