उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने आज सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (PCS) परीक्षा 2023 का परिणाम घोषित
इस परीक्षा में कुल 254 रिक्तियों के लिए 451 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। इसमें 167 पुरुष और 84 महिला उम्मीदवार शामिल हैं।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सफल अभ्यर्थियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों के अभिभावकों को भी बधाई। उन्होंने कहा कि रिकॉर्ड समय में चयन प्रक्रिया पूरी की गई है। उन्होंने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग का अभिनंदन किया।
सीएम योगी ने कहा कि मातृशक्ति ने अपना शानदार परिचय दिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के 68 जिलों से अभ्यर्थी चयनित हुए हैं।
यूपीपीएससी पीसीएस 2023 परीक्षा में सिद्धार्थ गुप्ता टॉपर रहे हैं। उन्होंने 1,031 अंक प्राप्त किए हैं। दूसरे स्थान पर 1,022 अंकों के साथ अक्षय पांडेय हैं। तीसरे स्थान पर 1,008 अंकों के साथ ऋषभ पांडेय हैं।
चयनित अभ्यर्थियों को जल्द ही नियुक्ति पत्र जारी किए जाएंगे।