Home » क्राइम » अवैध खनन की खबर वायरल होने के बाद पहुंची खनिज टीम

अवैध खनन की खबर वायरल होने के बाद पहुंची खनिज टीम

अवैध खनन की खबर वायरल होने के बाद पहुंची खनिज टीम 

रिपोर्टर अमित कुमार

कौशांबी। घाट पर कार्रवाई होने से बालू कारोबारियों में हड़कंप चायल तहसील क्षेत्र के कटिया बालू घाट में पट्टे धारक द्वारा नियमों को ताक पर रखकर पानी से खनन कराया जा रहा था सुबह सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी पानी से खनन की जानकारी मिलते ही दोपहर खान निरीक्षक की टीम तहसीलदार के साथ घाट पर पहुंची पानी में बालू निकल रही तीन पोकलैंड एक डंपर को टीम ने चीज कर दिया इससे पट्टा धारकों में हड़कंप मच गया कटिया यमुना घाट में बालू का पट्टा हाल ही में संचालित हुआ है घाट पर अवैध बालू खनन तेजी पकड़ रहा था मंगलवार को सोशल मीडिया पर खबर चलने लगी की कटिया घाट में पानी से खनन करते हुए एनजीटी के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं मामले को जिला खान अधिकारी अजीत कुमार पांडे तहसीलदार पुष्पेंद्र गौतम खान निरीक्षक शत्रुघ्न सिंह सराय अकिल इंस्पेक्टर विनीत सिंह चौकी इंचार्ज कनैली मय फोर्स के घाट पहुंचे नजर देख सभी दंग रह गए पानी में खनन कर रही तीन पोकलैंड व एक डंपर को टीम ने मौके पर पाया जिन्हें सीज करते हुए सराय अकिल पुलिस के हवाले कर दिया इस कार्रवाई से कटैया समेत जिले के अन्य बालू पटटा धारकों में हड़कंप मचा हुआ है।

इसे भी पढ़ें कोतवाली नगर पुलिस को मिली सफलता

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News