Home » सूचना » गणतंत्र दिवस से रोडवेज बस अयोध्या धाम के लिये होगी संचालित

गणतंत्र दिवस से रोडवेज बस अयोध्या धाम के लिये होगी संचालित

गणतंत्र दिवस से नियमित रूप से प्रतापगढ़ डिपो की रोडवेज बस अयोध्या धाम के लिये होगी संचालित।

विश्नाथगंज विधानसभा के विधायक जीतलाल पटेल ने मुख्यमंत्री योगी सरकार से बस चलाने की जोरशोर से मांग किया 26 जनवरी 2024 गणतंत्र दिवस से भयहरणनाथ कटरा गुलाब सिंह, मान्धाता, लीलापुर होते हुए अयोध्या के लिये 2 बस की मांग कर दी है ताकि आम जनता को आने जाने में परेशानी न हो देखना होगा कब तक मांग पूरी होगी कब चलेगी स्पेशल सरकारी बस, प्रतापगढ़ के मां चंडिका देवी धाम से अयोध्या धाम के लिये चलेगी स्पेशल बस सदर विधायक राजेन्द्र मौर्य की मांग।

सदर विधायक राजेंद्र मौर्य ने अयोध्या धाम में दर्शनार्थियों के आवागमन और जनहित में की थी स्पेशल बस चलाने की मांग।

26 जनवरी से प्रातः 7 बजे से मां चंडिका देवी धाम से शुरू होगी नियमित बस सेवा। चंडिका धाम (चंदीकन धाम) से 5 घंटे की यात्रा कर दोपहर 12 बजे अयोध्या धाम पहुंचेगी बस।

अपराह्न 1 बजे से अयोध्या धाम से चलने वाली वापसी बस शाम 6 बजे आयेगी चंडिका देवी धाम, चंडिका धाम से गड़वारा, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, भरतकुंड, अयोध्या होते हुए अयोध्या धाम पहुंचेगी बस।

सदर क्षेत्र के लिए विधायक राजेन्द्र मौर्य ने दी बड़ी सौगात। परिवहन निगम ने बस संचालित करने का आदेश किया जारी।

इसे भी पढ़ें महिला प्रीमियर लीग 2024 का आया शेड्यूल

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

जगद्गुरु कृपालु जी महाराज की बड़ी पुत्री डॉक्टर विशाखा त्रिपाठी की सड़क हादसे में मौत

जगद्गुरु कृपालु जी महाराज की बड़ी पुत्री डॉक्टर विशाखा त्रिपाठी की सड़क हादसे में मौत पत्रकार राम भुवाल पाल डॉक्टर