माघ मेले की पार्किंग से लेकर गंगा घाट तक दिव्यांगो के लिए ई- रिक्शा की व्यवस्था
माघ मेला क्षेत्रों में प्रयागराज पुलिस की अच्छी पहल इस बार बिना कोई परेशानी के दिव्यांग भी कर रहे गंगा स्नान, दरअसल हर बार माघ मेले में स्नान करने वाले दिव्यांगो को काफी परेशानी होती थी। उनको काफी दूर तक पैदल चल कर गंगा घाट तक बहुत कठिनाईयों से पहुंचना पड़ता था। दिव्यांगो की इस परेशानी को पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा ने महसूस किया और नई पहल शुरू किया।
पुलिस कमिश्नर ने माघ मेले की पार्किंग से लेकर गंगा घाट तक दिव्यांगों के लिए ई -रिक्शा की व्यवस्था की गई।ताकि दिव्यांग व्यक्ति बिना पैदल चले घाट तक आसानी से पहुंच कर स्नान कर सकेंगे। पुलिस कमिश्नर इस पहल से दिव्यांगो की संख्या में भी वृद्धि होगी और ज्यादा से ज्यादा दिव्यग व्यक्ति माघ मेले में पहुंच कर स्नान एवं गंगा जमुना सरस्वती पूजा अर्चना कर सकेंगे।
पुलिस कमिश्नर की इस पहल से दिव्यांग काफी खुश है, दिव्यांगो कहना है कि पहली बार दिव्यांगो के बारे में किसी पुलिस अफसर ने सोचा है।
इसे भी पढ़ें पौष पूर्णिमा स्नान पर्व सकुशल संपन्न