जनपद में ‘‘उत्तर प्रदेश दिवस’’ समारोह का, भव्य मनमोहक तरीके से हुआ शुभारम्भ।
संवाददाता करन कुमार विश्वकर्मा
प्रतापगढ़। जनपद के तुलसीसदन (हादीहाल) में दिनांक 24 जनवरी से 26 जनवरी तक चलने वाले ‘‘उत्तर प्रदेश दिवस-2024’’ समारोह का भव्य तरीके से शुभारम्भ किया गया जिसमें सांसद प्रतापगढ़ संगम लाल गुप्ता, विधायक सदर राजेन्द्र कुमार मौर्य, जिलाधिकारी संजीव रंजन, मुख्य विकास अधिकारी नवनीत सेहारा, भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव, नगर पालिका अध्यक्ष हरि प्रताप सिंह, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) त्रिभुवन विश्वकर्मा व अन्य अधिकारी सम्मिलित हुये। इसके अलावा आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश दिवस का शुभारम्भ सांसद संगम लाल गुप्ता ने फीता काटकर, दीप प्रज्जवलन व माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। इस अवसर पर अवसर पर सांसद, विधायक, जिलाधिकारी सहित अन्य अतिथियों ने तुलसीसदन परिसर में विभिन्न विभागों जिला उद्योग, खादी ग्रामोद्योग, मनरेगा, आजीविका मिशन, कृषि विभाग, उद्यान विभाग, पशुपालन विभाग, महिला कल्याण, समाज कल्याण विभाग, श्रम विभाग, पंचायती राज विभाग, मत्स्य पालन विभाग, बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान, सहकारिता विभाग, स्वास्थ्य विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, नगर विकास, बाल विकास, सूचना विभाग एवं पुष्टाहार विभाग सहित अन्य विभागों के स्टाल का अवलोकन कर प्रशंसा व्यक्त की एवं सम्बन्धित से जानकारी भी प्राप्त की। यूपी दिवस के अवसर पर राजकीय बालिका इण्टर कालेज की छात्राओं ने लोकगीत एवं सरस्वती वन्दना की मनमोहक प्रस्तुति की जिसका वहां पर उपस्थित अतिथियों ने काफी सराहना की। इसी क्रम में आपको बताते चलें एक इस अवसर पर सांसद संगम लाल गुप्ता ने कहा कि उत्तर प्रदेश धर्म की नगरी है, इसी उत्तर प्रदेश में अयोध्या में प्रभु श्रीराम ने जन्म लिया जिसका भव्य मन्दिर बनकर तैयार हुआ जिसमें रामलला विराजमान हुये। इसी उत्तर प्रदेश में काशी विश्वनाथ है, राजा हरिश्चन्द्र ने डोम के यहां नौकरी किये, इसी उत्तर प्रदेश में मथुरा है। हमारे सनातन धर्म और संस्कृति जो उत्तर प्रदेश में वह पूरे दुनिया में नही है। उत्तर प्रदेश एक विशाल सबसे बड़ा प्रदेश है जिसमें 25 करोड़ की जनता निवास करती है। उत्तर प्रदेश एक ऐसा प्रदेश है जिसमें देश के प्रधानमंत्री जब भी हुये है वह उत्तर प्रदेश से निकलकर ही प्रधानमंत्री बने हैं। उत्तर प्रदेश को विकसित एवं समृद्धिशाली बनाना हम सबका दायित्व है। उत्तर प्रदेश विकास के पथ पर अग्रसर है और उसी के क्रम में हमारा प्रतापगढ़ भी बदल रहा है। गांव में हर समाज, हर व्यक्ति को सरकार की योजनाओं को पारदर्शिता के साथ पहुॅचाने हेतु विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से लाभान्वित किया जा रहा है और उन्हें विकास की मुख्य धारा से जोड़ा जा रहा है। हम सबका यह दायित्व है कि सरकार की योजनाओं का लाभ गांव में हर वर्ग को मिले, गांव को विकसित करें, गांव में गरीब लोगो मुख्य धारा से जोड़े तभी हमारा उत्तर प्रदेश एक समृद्धिशाली उत्तर प्रदेश बनेगा। उन्होने कहा कि वर्ष 2017 के पहले उत्तर प्रदेश में कानून का राज नही था परन्तु 2017 के बाद उत्तर प्रदेश में जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की सरकार बनी तब से कानून का राज स्थापित है और उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त हुई है, हमारी बहन और बेटियॉ सुरक्षित महसूस कर रही है। उन्होने कहा कि पहले बड़े बड़े उद्योगपति व्यवसाय करने हेतु उत्तर प्रदेश की तरफ आने की हिम्मत नही करते थे मगर आज पूरे देश और दुनिया से उत्तर प्रदेश की तरफ बड़े बड़े उद्योग पति उत्तर प्रदेश में अपने उद्योग लगाने हेतु जमीन खोज रहे है। प्रतापगढ़ में बन्द बड़ी टै्रक्टर फैक्ट्री जिसका 80 करोड़ रूपये बकाया था उत्तर प्रदेश सरकार ने उसको दिया है। बड़े तीन-तीन उद्योगपतियों ने इसी टै्रक्टर फैक्ट्री में 1100 करोड़ एमओयू किया है। उन्होने कहा कि बच्चों को अच्छे संस्कार और शिक्षा दें जिससे वह आई0ए0एस0, डक्टर व अन्य बड़े पदों पर कार्य करें और देश व प्रदेश का नाम रोशन करें। उन्होने बताया कि मॉडल प्राइमरी विद्यालय कटरा गुलाब सिंह के बच्चे ने जिस तरह से अपनी प्रदर्शनी के विषय में इंग्लिश में अपना वक्तव्य दिया वह प्रशंसनीय है। ऐसे हर विद्यालय में बच्चों को अच्छी शिक्षा दी जाये तो देश विकास की ओर अग्रसर होगा। उन्होने कहा कि यूपी दिवस के अवसर पर हम सबको संकल्प लेना है कि जहां भी रहे अपने कर्तव्य का निर्वाह करे और दबे और कुचले लोगों को समाज के ऊपर लाने का कार्य करें।
विधायक सदर ने कहा कि उत्तर प्रदेश का चहुमुखी विकास हो रहा है, देश और प्रदेश बदल रहा है और यह संकल्प ले कि उत्तर प्रदेश को एक विकसित प्रदेश बनायेगें। हमारा उत्तर प्रदेश सांस्कृतिक और राजनैतिक धरोहर से आच्छादित है। प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री जी की सरकार सबका साथ-सबका विकास, सबका विश्वास-सबका प्रयास के साथ कार्य रही है। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने यूपी दिवस की बधाई देते हुये कहा कि पिछले कुछ सालों से यूपी दिवस आयोजित कराया जा रहा है। विकास की ओर हमारा जनपद और उत्तर प्रदेश बढ़ रहा है। उन्होने बताया है कि प्रदर्शनी के अवलोकन में मॉडल प्राइमरी विद्यालय के बच्चों ने जिस तरीके से अपने मॉडल को अंग्रेजी भाषा में व्यक्त किया वह सराहनीय है। इसी तरह अन्य विद्यालय के बच्चों को कैसे आगे बढ़ाया जाये इस बात के संकल्प लेने की आवश्यकता है। यूपी दिवस के अवसर पर हम बेहतर कार्य करने का संकल्प लें जिससे जन कल्याणकारी योजनायें ज्यादा से ज्यादा लाभार्थियों को लाभ मिल सके। इसके अलावा आपको बताते चलें कि इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी राकेश प्रसाद, परियोजना निदेशक डीआरडीए डा0 आर0सी0 शर्मा, उपजिलाधिकारी सदर उदयभान सिंह, डिप्टी कलेक्टर जितेन्द्र पाल, समस्त खण्ड विकास अधिकारी सहित पार्टी के पदाधिकारी व अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डाक्टर मोहम्मद अनीस ने किया।
इसे भी पढ़ें चकबंदी प्रक्रिया क्या है किसानों को चकबंदी से क्या फायदा होगा