12 जनवरी से 22 जनवरी तक लंगर में भी बाबा टीवीएस के मालिक ने आगे बढ़कर सहयोग दिया।
उत्तर प्रदेश कौशांबी जिले के बाबा टीवीएस भरवारी के मालिक द्वारा हमेशा समाज सेवा में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया जाता है कोरोना काल में भी बाबा टीवीएस के मालिकानों ने दिल खोलकर दान दिया था राम मंदिर निर्माण के समय अयोध्या में चल रहे 12 जनवरी से 22 जनवरी तक लंगर में भी बाबा टीवीएस के मालिक ने आगे बढ़कर सहयोग दिया है प्रभु श्री राम के अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के समय श्री हर हर महादेव सेवा मंडल मानसा पंजाब की ओर से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है इस लंगर में दान देने का लगातार सिलसिला शुरू है।
भरवारी कस्बे के बाबा टीवीएस के मालिक अमित केसरवानी ने लंगर के लिए 21 हजार रुपए का दान दिया है श्री हर हर महादेव सेवा मंडल मानसा पंजाब के विशाल भंडारे में ब्रांच कौशांबी इलाहाबाद उत्तर प्रदेश के मैनेजर अमित केसवानी बाबा टीवीएस की ओर से 21हजार रुपए का दान दिया गया है बड़े व्यापारियों के साथ-साथ छोटे व्यापारी भी दान देने में पीछे नहीं है कौशांबी जिले के बाबा टीवीएस भरवारी के मालिक अमित केसरवानी ने राम मंदिर निर्माण के समय हर हर महादेव सेवा मंडल मानसा पंजाब के विशाल भंडारे लंगर में जो दान देकर समाज सेवा की है इसकी भूरि-भूरि प्रशंसा हो रही है।
इसे भी पढ़ें अटेवा के नेतृत्व में पेंशन मार्च को शिक्षकों एवं सफाई कर्मियों ने दिया समर्थन