Download Our App

Follow us

Home » राष्ट्रीय » 75वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर आज केंद्रीय कार्यालय जनसत्ता दल लोकतांत्रिक, बाबूगंज कुण्डा में झंडारोहण किया गया

75वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर आज केंद्रीय कार्यालय जनसत्ता दल लोकतांत्रिक, बाबूगंज कुण्डा में झंडारोहण किया गया

75वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर आज केंद्रीय कार्यालय जनसत्ता दल लोकतांत्रिक, बाबूगंज कुण्डा में झंडारोहण किया गया।

झंडारोहण के इस शुभ अवसर पर श्री डॉक्टर कैलाश नाथ ओझा जी (राष्ट्रीय महासचिव जनसत्ता दल), माननीय विनोद सरोज जी (विधायक बाबागंज एवं प्रदेश अध्यक्ष जनसत्ता दल) श्री संतोष सिंह जी(ब्लॉक प्रमुख कुंडा) श्री राम यश सरोज जी (ब्लॉक प्रमुख बाबागंज) श्री रामचंद्र सरोज जी (ब्लॉक प्रमुख बिहार) श्री रमेश सरोज जी (ब्लॉक प्रमुख कालाकांकर) श्री विजय पटेल जी (जिला पंचायत सदस्य) श्री विनोद पटेल जी(जिला पंचायत सदस्य)श्री पुष्पेंद्र सिंह ,श्री देवेंद्र सिंह, श्री विजय पांडे जी, श्री मुकुर दादा ,श्री रामू सिंह , ब्लॉक कोषाध्यक्ष कुंडा पत्रकार राम भुवाल पाल श्री धर्मेंद्र सिंह, श्री इन्नू जी ,श्री राजू गौतम, श्री उमेश सोनकर, शानू सोनकर आदि लोग मौजूद रहे।

गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर ग्राम सभा हथिगवां न्याय पंचायत में भी ग्राम प्रधान भीम यादव द्वारा झंडारोहण किया गया।

वहां पर उपस्थित रहे हरिनारायण पांडे हरकेश यादव कालिया तिवारी लालू यादव सोनू भाई बच्चा यादव लाल यादव निसार भाईउमेश यादव शर्मा जी ने 75 वां गणतंत्र दिवस की पूरा व्याख्या करके बताएं उन्होंने कहा कि 1950 में हमारा देश आजाद हुआ उसके बाद भीमराव अम्बेडकर जी ने इससे पहले इसे राष्ट्रीय कानून दिवस के रूप में मनाया जाता था संविधान सभा ने भारत के संविधान को 2 वर्ष 11 माह18 दिन में तैयार हुआ 26 नवंबर 1949 को पूरा कर राष्ट्र को समर्पित किया गणतंत्र दिवस भारत में 26 जनवरी 1950 से संविधान अमल में लाया गया तभी से लोग संविधान के तहत अपना कार्य आसानी से कर लेते हैं, बहुत से लोग वहां मौजूद रहे।

देश के अपने समस्त परिवारजनों को गणतंत्र दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। जय हिंद!

सरल पहल न्यूज

पत्रकार राम भुवाल पाल

इसे भी पढ़ें ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट गुरुवार रात सार्वजनिक कर दी गई

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News