औरैया में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पटलने से बाल-बाल बची
उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के अछल्दा रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार दोपहर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पटलने से बाल-बाल बच गई। ट्रेन के आगे एक सीसी पोल गिरा था, जिससे ट्रेन टकराई और तेज धमाके के साथ पूरी ट्रेन हिल गई। चालक को इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोकनी पड़ी।
जानकारी के अनुसार, दिल्ली से हावड़ा जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन अछल्दा रेलवे स्टेशन के पास पहुंची थी। इसी दौरान ट्रेन के आगे एक सीसी पोल गिरा हुआ था। चालक ने ब्रेक लगाने की कोशिश की, लेकिन ट्रेन सीसी पोल से टकरा गई। इससे ट्रेन में भीषण आवाज हुई और ट्रेन डगमगा गई।
हादसे में ट्रेन में सवार किसी यात्री को चोट नहीं आई है। घटना के बाद रेलवे अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच की। उन्होंने सीसी पोल हटाकर ट्रेन को आगे बढ़ाया।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि सीसी पोल गिरने की वजह से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पटलने से बाल-बाल बच गई। उन्होंने कहा कि इस मामले में जांच की जा रही है।
इसे भी पढ़ें ASI का का दावा मस्जिद से पहले था हिंदू मंदिर