Home » राजनीति » अपना दल संदेश यात्रा में कई वरिष्ठ नेताओं ने लिया भाग

अपना दल संदेश यात्रा में कई वरिष्ठ नेताओं ने लिया भाग

यात्रा के दौरान लालगोपालगंज कार्यकर्ताओं में दिखा जोश, पुनः सरकार बनाने का दिया भरोसा

संवादाता मोहम्मद बेलाल

लालगोपालगंज प्रयागराज: अपना दल एस की संदेश यात्रा 23 जनवरी से प्रारंभ हो चुकी है जो निरंतर 20 फरवरी तक यह पद यात्रा जिलों में भ्रमण करेगी। पार्टी के सभी कार्यकर्ता पदयात्रा को जोर देने के लिए अपने वरिष्ठ नेताओं का गर्मजोशी से स्वागत कर रहे हैं। इसी मौके पर लालगोपालगंज नगर पंचायत कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को अपने वरिष्ठ नेताओं का स्वागत किया। तत्पश्चात कस्बे में भ्रमण करते हुए लोगों को सरकार की तरह-तरह के योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए अवगत कराया एवं सरकार की योजनाओं से वंचित रह गए पिछड़ा वर्ग के लिए ज्यादा से ज्यादा योजना दिलाने का भरोसा दिलाया है। पदयात्रा को प्रारंभ करने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल व सोनेलाल पटेल की अगुवाई में निकल गई है। राष्ट्रीय अध्यक्ष के मार्गदर्शन का पालन करते हुए पार्टी के कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र में लोगों को लुभाने के लिए योजनाओं का लाभ बता रहे हैं। हालांकि पंपलेट के माध्यम से 12 सूत्रीय मांग सर्व समाज के हित में सरकार से पार्टी अपील कर रही है जिसमें ज्यादातर फोकस फूलपुर लोकसभा के वंचित वोटरों के हित में है। नगर पंचायत के कार्यकर्ताओं की जोश और उमंग को देखते हुए उच्च स्तरीय पदाधिकारी डोर टू डोर जनता से सीधे संपर्क बनाए रखने का हिदायत दिया साथी अपना दल एस के विचारधारा को जनता तक पहुंचने की अपील किया है। इस मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित राष्ट्रीय महासचिव नागेंद्र प्रताप पटेल, राष्ट्रीय महासचिव व्यापार मंच बाबू लाल पटेल, जिला अध्यक्ष भानू प्रताप पटेल, जिला उपाध्यक्ष धनराज पटेल, विधान सभा अध्यक्ष बिमल पटेल, वरिष्ठ नेता अफाक मिस्त्री, जिला उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक मंच फुलूद अहमद, मुमताज, इमरान नूरमोहम्मद, रईस अहमद, सुनील पटेल आदि लोग उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़ें दबंगो ने संकट मोंचन धाम मिश्रदयालपुर हनुमान मन्दिर के आश्रम पर लगाई आग

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News