Home » खास खबर » विकासखंड मैराथन प्रतियोगिता में समाजसेवी मुस्कान किन्नर ने बढ़ चढ़ लिया हिस्सा

विकासखंड मैराथन प्रतियोगिता में समाजसेवी मुस्कान किन्नर ने बढ़ चढ़ लिया हिस्सा

विकासखंड मैराथन प्रतियोगिता में समाजसेवी मुस्कान किन्नर ने बढ़ चढ़ लिया हिस्सा।

संवाददाता करन कुमार विश्वकर्मा

प्रतापगढ़। आपको बता दें कि जनपद प्रतापगढ़ के मान्धाता विकास खण्ड क्षेत्र के अंतर्गत तरौल गांव में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में मैराथन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें देल्हूपुर थाना क्षेत्र के छितपालगढ़ से आयी समाजसेवी मुस्कान किन्नर भी आए और विजेता धावकों में एक से पांच तक के धावकों को अपने तरफ से चांदी का मेडल व नगद राशि व छः से पन्द्रह तक नगद राशि से पुरस्कृत किया। इसके अलावा समाजसेवी मुस्कान किन्नर ने कहा कि इसी धावकों में से मेनहत करने वाला धावक एक न एक दिन सरहद पर डटा हुआ देश की रक्षा करता मिलेगा। हम चाहते सभी धावक इसी तरह मेनहत करके आगे बढ़ते रहे। मुझसे जो होगा हम हमेशा आप साथ खड़ा मिलूंगा।

इसके साथ ही आपको बताते चलें कि आगे उन्होंने कहा कि जितना हो सके उतना बच्चों के लिए मैं मुस्कान किन्नर मदद करता रहूंगा। आने वाले समय में चाहे 15 अगस्त हो या 26 जनवरी क्षेत्र में जो भी प्रतियोगिता रखी जाएगी उसमें भी बढ़ चढ़ कर लूंगी हिस्सा और बच्चों को लिए पुरस्कार देती रहूंगी यह कहना है समाजसेवी मुस्कान किन्नर का।

इसे भी पढ़ें अपना दल संदेश यात्रा में कई वरिष्ठ नेताओं ने लिया भाग

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News