लखनऊ में खराब मौसम से हवाई और रेल सेवाएं प्रभावित
लखनऊ में शनिवार को खराब मौसम के चलते हवाई और रेल सेवाएं प्रभावित रहीं। एयरपोर्ट के निदेशक आलोक शर्मा ने बताया कि खराब मौसम के कारण 8 उड़ानें निरस्त रहीं, जबकि 12 उड़ानें देरी से रवाना हुईं।
एयर इंडिया की मुंबई से लखनऊ आने वाली फ्लाइट संख्या IX 2773 को खराब मौसम के कारण दिल्ली डायवर्ट कर दिया गया। उड़ान अपने निर्धारित समय 1:35 पर लखनऊ पहुंचने वाली थी, लेकिन मौसम खराब होने के कारण विमान को उतरने की अनुमति नहीं मिली।
कोहरे के कारण 17 ट्रेनें भी देरी से चल रही थीं। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि कोहरे के कारण ट्रेनों के इंजनों को देख पाना मुश्किल हो रहा था, जिससे ट्रेनों की गति कम हो गई थी।
खराब मौसम का असर सड़क यातायात पर भी पड़ा। कई स्थानों पर सड़कों पर धुंध छाई रही, जिससे वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि उत्तर भारत में अगले तीन दिनों तक खराब मौसम की स्थिति बनी रहने की संभावना है।
इसे भी पढ़ें पेड़ से लटकता मिला युवक का शव