Home » कृषि » प्याज की खेती कैसे करें

प्याज की खेती कैसे करें

अगर आप को प्याज की खेती करनी है तो किस टाइम शुरू करनी हैं कैसे शुरु करे जान लीजिये पूरी प्रक्रिया

खेती से अच्छा लाभ पाने के लिए किसान भाई प्याज की खेती कर सकते हैं. अच्छी फसल के लिए काली मिट्टी को अच्छा माना जाता है।

  •  प्याज कौन से महीने में लगाया जाता है?

बुआई का समय: पौधशाला में बोआई: अक्टूबर-नवम्बर। खेत में रोपाई: दिसम्बर-जनवरी।

  •  भारत में प्याज कितने प्रकार के होते हैं?

भारत में पाई जाने वाली प्रमुख किस्में एग्रीफाउंड डार्क रेड, एग्रीफाउंड लाइट रेड, एनएचआरडीएफ रेड, एग्रीफाउंड व्हाइट, एग्रीफाउंड रोज और एग्रीफाउंड रेड, पूसा रत्नार, पूसा रेड और पूसा व्हाइट राउंड हैं।

  •  प्याज के लिए सबसे अच्छा उर्वरक कौन सा है?

प्याज को नाइट्रोजन के उच्च स्रोत की आवश्यकता होती है। नाइट्रोजन आधारित उर्वरक (अमोनियम सल्फेट या अमोनियम नाइट्रेट) प्रति बीस फीट पंक्ति में एक कप की दर से लगाया जाना चाहिए। पहला आवेदन रोपण के लगभग तीन सप्ताह बाद होना चाहिए और फिर हर 2 से 3 सप्ताह में आवेदन जारी रखना चाहिए।

  •  प्याज की पैदावार कैसे बढ़ाएं?

प्याज लगाने से पूर्व मिट्टी की जांच करा लेनी चाहिए। एक हेक्टेयर खेत में 20 से 25 तक गोबर की खाद रोपाई से एक माह पूर्व ही खेत में मिला देना चाहिए। अच्छे उत्पाद के लिए प्रति हेक्टेयर 100 किलोग्राम नाइट्रोजन, 50 किलोग्राम फास्फोरस और ६0 किग्रा पोटाश की आवश्यकता पड़ती है। गंधक और जिंक की कमी होने पर ही उपयोग करें।

  •  प्याज को मोटा करने के लिए कौन सा खाद डालें?

पैदावार में वृद्धि के लिए बुवाई के करीब 30 दिनों बाद खड़ी फसल में यूरिया का छिड़काव करें। अच्छी फसल के लिए प्रति एकड़ खेत में 3-4 टन कंपोस्ट खाद मिलाएं।

  •  प्याज में कितने दिन में पानी देना चाहिए?

पहली सिंचाई प्याज की रोपाई करने के 1 दिन बाद या 3 दिन के पहले कर देनी चाहिए. उसके बाद 8 से 10 दिनों के अंतराल पर पानी की कमी होने पर हल्की सिंचाई करते रहना चाहिए।

इसे भी पढ़ें गेहूं की फसल को कितनी बार सिंचाई की आवश्यकता होती है आइए जानें

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

शहीद रामचन्द्र प्रजापति विद्यार्थी शहीद सम्मान रथयात्रा का जनपद मुख्यालय पहुंचने पर किया गया जोरदार स्वागत

अमर शहीद रामचन्द्र प्रजापति विद्यार्थी संग्रहालय बचाने को प्रदेश भर में निकाली गई है 30 दिवसीय शहीद सम्मान रथयात्रा एटा।