Download Our App

Follow us

Home » स्वास्थ्य » भारत विकास परिषद मवाना द्वारा निशुल्क आंखों के ऑपरेशन का कैंप लगाया गया

भारत विकास परिषद मवाना द्वारा निशुल्क आंखों के ऑपरेशन का कैंप लगाया गया

भारत विकास परिषद मवाना द्वारा निशुल्क आंखों के ऑपरेशन का कैंप लगाया गया

संवाददाता प्रिंस रस्तोगी

मवाना : 14 मरीज ऑपरेशन के लिए चयन किये 47 मरीज को निशुल्क दवाई दी। स्वर्गीय श्री वीरेंद्र प्रकाश रस्तोगी सर्राफ जी की पुण्य स्मृति में भारत विकास परिषद मवाना विराट एवम संस्कार शाखा,कल्याणम करोति मेरठ एवं जिला अंधता निवारण समिति मेरठ के संयुक्त तत्वाधान में लेंस की सुविधा के साथ निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन 29 जनवरी,सोमवार को उत्सव मंडप मेरठ रोड मवाना के प्रांगण में आयोजित किया गया। जिसमें 47 नेत्र रोगियों की जांच कर सभी नेत्र रोगियों को निशुल्क दवाइयां वितरित करके 14 को मोतियाबिंद के ऑपरेशन हेतु चयन किया गया सभी नेत्र रोगियों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन हेतु कल्याणम करोति मेरठ द्वारा संचालित निशुल्क नेत्र चिकित्सालय कैंटोंमेंट जनरल अस्पताल मेरठ छावनी में लाया गया सभी ऑपरेशन डॉक्टर पी पी मित्तल एवं डॉक्टर सुशील कुमार द्वारा किए जाएंगे संजय कुमार द्वारा 20 मरीजों की जांच कर चश्मा के नंबर दिए गए तथा उन्हें रिहायती दर्पण चश्मा दिए जाएंगे शिविर को सफल बनाने में अनुराग दुबलिश, कुसुम रस्तोगी नीता दुबलिश अदित दुबलिश, अरविंद रस्तोगी, निधि रस्तोगी, डीके अग्रवाल, हरीभूषण अग्रवाल, मोहम्मद रिजवान,मीता एवं विजय आदि ने विशेष योगदान दिया।

इसे भी पढ़ें कृषक ग्रेजुएट के लाभार्थी छात्रों ने की एसडीम से स्मार्टफोन दिलाने की मांग

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News