लखनऊ से आई डॉक्टरों की टीम ने सीएचसी मवाना का किया निरीक्षण
संवाददाता प्रिंस रस्तोगी
मवाना। लखनऊ से आई डॉक्टरों की टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मवाना का औचक निरीक्षण किया
जिसमें डॉक्टर अनुराग शर्मा,डॉक्टर जया एवं डॉक्टर विक्रांत तेवतिया ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मवाना पहुंचकर उन्होंने सीएचसी प्रभारी डॉक्टर अरुण कुमार से मुलाकात की उसके बाद उन्होंने बाल रोग विशेषज्ञ डा अनिल कुमार शर्मा की ओपीडी में पहुंचे जहां उन्होंने बच्चा वार्ड, पीकू वार्ड,ऑक्सीजन प्लांट, का बारीकी से निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने उपचार ले रहे मरीजों से भी बातचीत कर हाल-चाल जाना।इसके बाद डॉक्टरों की टीम जच्चा बच्चा महिला अस्पताल पहुंची वहां लैब का निरीक्षण करते हुए अस्पताल में भर्ती महिलाओं का जायजा लिया। इसके बाद अस्पताल के आकस्मिक सेवा कक्ष में पहुंचकर बारीकी से निरीक्षण किया और मरहम पट्टी के बारे में उपस्थित कर्मचारियों से बातचीत की और इमरजेंसी रूम में पहुंचकर बेड आदि का निरीक्षण किया।
इस मामले में डॉक्टर अनुराग शर्मा ने बताया कि टीम के निरीक्षण के दौरान अस्पताल में ओपीडी से लेकर एक्स-रे रूम में पहुंचे जहां एक्स-राय टेक्निशियन हर प्रसाद को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए बकी सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त पाई गई और उन्हें चिकित्सा संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए।इसदौरानसीएससी प्रभारी डॉक्टर अरुण कुमार,डॉ अनिल शर्मा डॉ राजकुमार डॉ आजाद वीर डॉ विशाल,स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर श्वेता चौहान सहित अस्पताल के कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।
इसे भी पढ़ें भारत विकास परिषद मवाना द्वारा निशुल्क आंखों के ऑपरेशन का कैंप लगाया गया