टहरौली ( झांसी ) पहले किया काम अब अपनी मजदूरी पाने को भटक रहे हैं दर्जनों युवा। टहरौली तहसील अंतर्गत ग्राम मैगांव में स्टरलिंग एंड विल्सन कम्पनी सोलर प्लांट बना रही है जहां अस्थाई तौर पर सैकड़ों मजदूर लगाए गए थे। बताया गया कि मजदूरी का पैसा न देने पर थाना टहरौली में शिकायती पत्र दे कर मजदूरी दिलवाने की मांग की है। मजदूरों द्वारा कहा जा रहा है कि उनका काम समाप्त हुए एक माह का समय गुजर चुका है और तब से कई बार वे अपने पैसे मांगने सोलर प्लांट पर जा चुके हैं जहां ठेकेदार द्वारा उन्हें हर बार पैसे देने की एक नई तिथि बता दी जाती है। परेशान हो जाने पर उन्होंने थाने में शिकायत दी है। प्रार्थना पत्र पर राजेन्द्र, हरिओम, राघवेंद्र, राकेश, कपिल कुमार, सचिन कुमार विशाल, आशाराम, अजय आर्य, अंकुश, सलीम मुहम्मद, दिनेश, बालमुकुंद, जयहिंद आदि के हस्ताक्षर हैं।
ये भी पढ़ें हसदेव के विनाश के खिलाफ जारी है जनता का संघर्ष
संवाददाता अनिल कुशवाहा