तैयारियों को दिया जा रहा है अन्तिम रूप, जुटेंगे हजारों श्रद्धालु
टहरौली (झाँसी) – बमनुआं टहरौली स्थित श्री जगद्गुरु आश्रम पर अनन्त श्री 21 कुण्डीय शतचण्डी देवी महायज्ञ, श्रीमद देवी भागवत कथा, विशाल मेले एवं 21 सर्वजातीय कन्या विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। अधिष्ठाता आचार्य श्रीअंश महाराज ने बताया कि 7 फरवरी को विशाल कलश यात्रा के साथ 21 कुण्डीय श्री शतचण्डी देवी महायज्ञ का आयोजन प्रारम्भ हो जायेगा। श्रीअंश महाराज ने बताया कि 8 फरवरी को अरणि मंथन द्वारा अग्नि प्रवेश करके हवन प्रारम्भ किया जायेगा। उन्होंने बताया कि 13 फरवरी को महायज्ञ की पूर्णाहुति होगी। 14 फरवरी को 21 सर्वजातीय कन्याओं का विवाह सम्मेलन भी आयोजित किया जायेगा।
श्रीअंश जी महाराज ने बताया कि दिनाँक 11, 12 एवं 13 फरवरी को नाथेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पण्डित ओमकार जी महाराज के द्वारा बालाजी का दिव्य दरबार भी आयोजित किया जायेगा। जिसमें लोगों की समस्याएं और उनके निदान पर्चे में लिखकर बताये जायेंगे। श्रीअंश जी महाराज ने बताया कि विवाह सम्मेलन के लिये रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ हैं जोकि 2 फरवरी तक चलेंगे। श्रीअंश महाराज ने बताया कि महायज्ञ की तैयारियां युद्धस्तर पर जारी हैं। सभी तैयारियों को अन्तिम रूप दिया जा रहा है। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राष्ट्रीय पदाधिकारी, उत्तर प्रदेश सरकार के मन्त्री व क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों समेत हजारों श्रद्धालु उपस्थित रहेंगें।
संवाददाता अनिल कुशवाहा
ये भी पढ़ें लोकसभा चुनाव के लिए सपा की पहली सूची जारी, डिंपल यादव समेत 16 प्रत्याशियों के नाम घोषित